अहमदाबाद प्लेन हादसे के कुछ घंटे बाद ही ऑफिस में जश्न, Air India ने 4 कर्मचारियों को निकाला बाहर
AISATS: गुजरात के अहमदाबाद में हुए प्लेन हादसे के कुछ घंटों बाद ही AISATS के ऑफिस से जश्न मनाने का वीडियो सामने आया. लोगों ने इस घटना को असंवेदनशील बताया. टाटा समूह और AISATS ने कार्रवाई करते हुए 4 वरिष्ठ अधिकारियों को निकाल दिया है.
By Neha Kumari | June 28, 2025 3:28 PM
AISATS: गुजरात के अहमदाबाद में 12 जून को एक भीषण विमान हादसा हुआ था. इस हादसे में एयर इंडिया की विमान पर सवार 241 लोगों की मौत हो गई थी. इस घटना के कुछ समय बाद ही AISATS (Air India SATS Airport Services) के दफ्तर में जश्न मनाने का एक वीडियो सामने आया, जिसके बाद लोगों का गुस्सा भड़क गया. कंपनी पर लोगों ने सवाल खड़े करना शुरू कर दिए. लोगों ने इस मामले को असंवेदनशील बताया.
टाटा समूह और AISATS की प्रतिक्रिया
इस वीडियो के सामने आने के बाद टाटा समूह और AISATS ने इस मामले की जांच करते हुए कड़े कदम उठाए. इस मामले में कंपनी ने चार वरिष्ठ अधिकारियों को काम से निकाल दिया है. निकाले गए अधिकारियों में कंपनी के मुख्य परिचालन अधिकारी और दो अन्य सीनियर वाइस प्रेसिडेंट शामिल हैं.
AISATS ने जारी किया बयान
इस घटना पर बात करते हुए AISATS की ओर से आधिकारिक बयान जारी किया गया. बयान में कहा गया कि AISATS घटना से प्रभावित परिवारों के साथ खड़ा है. वीडियो के बारे में चर्चा करते हुए कंपनी ने कहा कि इस घटना को लेकर हमें बहुत ही खेद है. यह हरकत कंपनी के मूल्यों के खिलाफ है. इस मामले में जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
AISATS क्या है?
‘AISATS’ टाटा समूह और सिंगापुर एयरपोर्ट टर्मिनल सर्विसेज (SATS) के बीच एक संयुक्त शाखा है. यह शाखा भारत में एयरलाइंस के ग्राउंड हैंडलिंग, कैटरिंग और अन्य यात्रा से संबंधित सेवाएं मुहैया करवाती है. बता दें कि हाल ही में एयर इंडिया की अहमदाबाद से लंदन जा रही AI 171 विमान दुर्घटना का शिकार हो गई थी. इस घटना में कुछ 275 लोग मारे गए थे.