Ajit Doval : चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने भारतीय राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से फोन पर बातचीत की है. चीनी विदेश मंत्रालय के अनुसार, “डोभाल ने कहा कि पहलगाम आतंकवादी हमले में भारतीयों की जान गई है. भारत को आतंकवाद विरोधी कार्रवाई करने की जरूरत है. युद्ध भारत की पसंद नहीं है. यह किसी भी पक्ष के हित में नहीं है. भारत और पाकिस्तान युद्ध विराम के लिए प्रतिबद्ध होंगे और जल्द से जल्द क्षेत्रीय शांति और स्थिरता बहाल करने की उम्मीद करेंगे.”
भारत और पाकिस्तान ऐसे पड़ोसी हैं जिन्हें दूर नहीं किया जा सकता : चीन
बातचीत के क्रम में वांग यी ने कहा कि चीन पहलगाम आतंकवादी हमले की निंदा करता है. आतंकवाद के सभी रूपों का विरोध करता है. वर्तमान अंतर्राष्ट्रीय स्थिति अशांत और आपस में जुड़ी हुई है. एशियाई क्षेत्र में शांति और स्थिरता लाना चाहिए. भारत और पाकिस्तान ऐसे पड़ोसी हैं जिन्हें दूर नहीं किया जा सकता है और दोनों चीन के पड़ोसी हैं. उन्होंने कहा कि भारत युद्ध के पक्ष में नहीं है. यह अच्छी बात है. चीन उम्मीद करता है कि भारत और पाकिस्तान शांत और संयमित रहेंगे. चीन, भारत और पाकिस्तान से बातचीत के माध्यम से एक व्यापक और स्थायी युद्ध विराम हासिल करने का समर्थन करता है.
पाकिस्तान से चीन ने क्या कहा?
चीन के विदेश कार्यालय के एक बयान के अनुसार, चीनी विदेश मंत्री ने उपप्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इसहाक डार के साथ टेलीफोन पर बातचीत की. बातचीत के दौरान डार ने वांग यी को उभरते क्षेत्रीय हालात से अवगत कराया. वांग यी ने पाकिस्तान के संयम और चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में उसके जिम्मेदाराना रुख की सराहना की.
यह भी पढ़ें : Pakistan Drone Attack : श्रीनगर सहित कई इलाकों में ड्रोन दिखे, सहमे लोग, पाकिस्तान को फिर धोया भारत ने
विदेश कार्यालय ने कहा, ‘‘उन्होंने इस बात की पुष्टि की कि चीन, पाकिस्तान के सदाबहार रणनीतिक सहयोगी साझेदार और दृढ़ मित्र के रूप में, उसकी संप्रभुता, क्षेत्रीय अखंडता और राष्ट्रीय स्वतंत्रता को बनाए रखने में पाकिस्तान के साथ मजबूती से खड़ा रहेगा.’’ इसके अलावा, डार ने संयुक्त अरब अमीरात के उपप्रधानमंत्री और विदेश मंत्री शेख अब्दुल्ला बिन जायद से भी बात की, जिन्होंने पाकिस्तान और भारत के बीच संघर्षविराम समझौते का स्वागत किया.