सुप्रीम कोर्ट ने कहा था भले ही विधायक पाला बदल लें, पार्टी ऐसा नहीं करती: जयंत पाटिल
एनसीपी (शरद पवार) गुट की महाराष्ट्र इकाई के प्रमुख जयंत पाटिल ने कहा, हम सुप्रीम कोर्ट जाएंगे क्योंकि हमारी आखिरी उम्मीद वही है. हम उम्मीद करते हैं कि सुप्रीम कोर्ट निर्वाचन आयोग के फैसले पर रोक लगाएगा. हमें शरद पवार के पीछे मजबूती से खड़ा रहना है. पार्टी कार्यकर्ताओं को चिंता करने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि एनसीपी की स्थापना शरद पवार ने की थी, उन्होंने इसे जमीनी स्तर पर बढ़ाया और राजनीतिक करियर में आगे बढ़ने में कई नेताओं की मदद की. उन्होंने कहा, सुप्रीम कोर्ट ने अतीत में कहा था कि भले ही विधायक पाला बदल लें, लेकिन पार्टी ऐसा नहीं करती. इसके बावजूद, निर्वाचन आयोग ने निर्वाचित प्रतिनिधियों और उनके झुकाव के आधार पर निर्णय दिया है.
अजित पवार का गुट ही असली NCP है : चुनाव आयोग
गौरतलब है कि चुनाव आयोग ने मंगलवार को घोषणा की कि अजित पवार गुट ही असली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) है. आयोग ने अजित पवार के नेतृत्व वाले समूह को NCP का चुनाव चिह्न ‘दीवार घड़ी’ आवंटित किया. आयोग ने आगामी राज्यसभा चुनाव के मद्देनजर विशेष छूट देते हुए शरद पवार के नेतृत्व वाले गुट को अपने राजनीतिक दल के लिए एक नाम का दावा करने और तीन प्राथमिकताएं देने के लिए बुधवार दोपहर तक का समय दिया है.
शरद पवार गुट से बगावत कर अजित पवार ने शिंदे सरकार को किया सपोर्ट, बने उपमुख्यमंत्री
मालूम हो अजित पवार पिछले साल जुलाई में एनसीपी के अधिकांश विधायकों के साथ महाराष्ट्र सरकार में शामिल हो गए थे और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली भाजपा-शिवसेना सरकार का समर्थन किया था.