Table of Contents
Akhilesh Yadav Uncle Passes Away : समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव के चाचा का निधन हो गया. जानकारी के अनुसार, सपा संस्थापक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के छोटे भाई राजपाल सिंह यादव का गुरुवार सुबह निधन हो गया. वे लंबे समय से बीमार थे. उनका इलाज गुरुग्राम के एक अस्पताल में हो रहा था. गुरुवार की सुबह करीब 4 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली.
राजपाल सिंह यादव का पार्टी और उत्तर प्रदेश की राजनीति में अहम योगदान रहा है. उनके निधन से पार्टी और उनके समर्थकों को गहरा सदमा लगा है. परिवार और पार्टी के कई वरिष्ठ नेता उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंच रहे हैं. उनका स्वास्थ्य पिछले कुछ समय से लगातार बिगड़ता जा रहा था.
सैफई में राजपाल सिंह यादव का होगा अंतिम संस्कार
गुरुवार (9 जनवरी) की तड़के 4 बजे राजपाल सिंह यादव का निधन हो गया. पैतृक गांव सैफई में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. राजपाल सिंह यादव के निधन पर सपा नेता और उनके भाई रामगोपाल यादव ने दुख व्यक्त किया है. रामगोपाल यादव ने एक्स पर पोस्ट शेयर किया. इसमें उन्होंने लिखा- ”मैं अत्यंत दुख के साथ ये सूचित कर रहा हूं कि मेरे अनुज राजपाल सिंह का आज सुबह 4 बजे मेदांता अस्पताल गुड़गांव में असामयिक निधन हो गया है. उनका अंतिम संस्कार मेरे पैतृक गाँव सैफई में गुरुवार दोपहर बाद किया जाएगा. प्रभु उनकी आत्मा को शांति दे और उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान दें. ॐ शांति !”
मैं अत्यंत दुख के साथ ये सूचित कर रहा हूँ कि मेरे अनुज राजपाल सिंह का आज सुबह चार बजे मेदांता अस्पताल गुड़गांव में असामयिक निधन हो गया है । उनका अंतिम संस्कार मेरे पैतृक गाँव सैफ़ई में आज दोपहर बाद किया जाएगा ।प्रभु उनकी आत्मा को शांति दे और उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान…
— Prof. Ram Gopal Yadav (@proframgopalya1) January 9, 2025
मुलायम सिंह यादव से छोटे थे राजपाल सिंह यादव
अखिलेश यादव के पिता मुलायम सिंह यादव 5 भाई थे. चौथे नंबर पर राजपाल सिंह यादव थे. भाईयों में राजपाल यादव मुलायम सिंह से छोटे थे और शिवपाल यादव से बड़े थे. शिवपाल यादव सबसे छोटे भाई है. राजपाल के बेटे अंशुल भी सक्रिय में एक्टिव नजर आते हैं. वे लगातार दूसरी बार निर्विरोध जिला पंचायत अध्यक्ष चुने गए.
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी