Home Badi Khabar JNU राजद्रोह मामले में कन्हैया समेत सभी आरोपित पटियाला हाउस कोर्ट में पेश, सात आरोपित 25 हजार के मुचलके पर रिहा

JNU राजद्रोह मामले में कन्हैया समेत सभी आरोपित पटियाला हाउस कोर्ट में पेश, सात आरोपित 25 हजार के मुचलके पर रिहा

0
JNU राजद्रोह मामले में कन्हैया समेत सभी आरोपित पटियाला हाउस कोर्ट में पेश, सात आरोपित 25 हजार के मुचलके पर रिहा

नयी दिल्ली : जेएनयू राजद्रोह मामले में छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार, पूर्व छात्र उमर खालिद समेत सभी आरोपित सोमवार को दिल्ली स्थित पटियाला कोर्ट में पेश हुए. मालूम हो कि पांच साल पुराने मामले में कन्हैया कुमार, उमर खालिद और अनिर्बान भट्टाचार्य को पहले ही जमानत मिल चुकी है.

अन्य आरोपितों की ओर से दी गयी जमानत की अर्जी पर अदालत ने 25 हजार रुपये के मुचलके पर रिहा कर दिया. साथ ही अदालत ने दिल्ली पुलिस को निर्देशित किया कि आरोपितों की चार्जशीट की कॉपी और अन्य दस्तावेज मुहैया कराये. दस्तावेजों की जांच के लिए अदालत ने सात अप्रैल की तारीख निश्चित कर दी.

नौ फरवरी, 2016 को जेएनयू में संसद हमले के दोषी अफजल गुरु और मकबूल बट को फांसी दिये जाने के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन में दिल्ली पुलिस ने 36 लोगों को आरोपित किया है. इनमें से दस लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गयी है. इनमें सीपीआई नेता डी राजा की बेटी अपराजिता, शहला रशीद समेत जेएनयू के 36 छात्र शामिल हैं.

पटियाला कोर्ट में सोमवार को अनिर्बान दिल्ली से बाहर होने के कारण पेश नहीं हो पाये. जबकि, दिल्ली दंगों से जुड़े मामलों में जुडिशियल कस्टडी में लिये गये उमर खालिद को दिल्ली पुलिस ने पेशी के बाद जेल भेज दिया.

मालूम हो कि दिल्ली पुलिस ने जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष कन्‍हैया कुमार, उमर खालिद, अनिर्बान भट्टाचार्य, आकिब हुसैन, मुजीब हुसैन, मुनीब हुसैन, उमर गुल, रईया रसूल, बशीर भट और बशारत अली के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है.

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version