CRPF ने संभाली सुरक्षा की कमान
CRPF और स्थानीय पुलिस बलों ने उधमपुर सेक्टर जैसे संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया है. हाईवे पर लगातार पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है, साथ ही 9 डॉग स्क्वॉड यूनिट्स को भी अलर्ट पर रखा गया है, ताकि किसी भी संभावित खतरे पर तुरंत कार्रवाई की जा सके. भारी संख्या में फोर्स की तैनाती NH-44 पर की गई है, जो अमरनाथ तीर्थयात्रियों का मुख्य मार्ग है.
2 जुलाई को रवाना होगा पहला जत्था
अमरनाथ यात्रा 2025 का पहला जत्था 2 जुलाई को जम्मू स्थित आधार शिविर से रवाना होगा. इसके बाद श्रद्धालु 3 जुलाई से बालटाल और पहलगाम के रास्ते अमरनाथ गुफा के दर्शन के लिए रवाना होंगे. प्रशासन ने यात्रियों की संख्या को ध्यान में रखते हुए मल्टी-लेयर सुरक्षा कवच तैयार किया है.
प्रशासन ने दी यात्रियों को भरोसा
जम्मू-कश्मीर के डिप्टी कमिश्नर सचिन कुमार वैश्य ने बताया कि यात्रा के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. उन्होंने कहा, “सरकार ने सरस्वती धाम में टोकन वितरण की प्रक्रिया शुरू कर दी है. हम श्रद्धालुओं से अपील करते हैं कि वे बड़ी संख्या में आएं. प्रशासन उन्हें हर संभव सुविधा उपलब्ध कराएगा और किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होने दी जाएगी.”
सुविधाओं और समन्वय पर जोर
पुलिस उपाधीक्षक प्रहलाद कुमार ने मॉक ड्रिल के बाद जानकारी दी कि इस अभ्यास का उद्देश्य सुरक्षा बलों के बीच तालमेल और आपात स्थिति में प्रतिक्रिया की दक्षता की जांच करना था. यह अभ्यास सफल रहा और इससे यात्रा के दौरान सुरक्षा प्रबंधन को और प्रभावी बनाने में मदद मिलेगी.