अंबानी परिवार ने खो दिया अपना लाडला, इमोशनल हुआ पूरा परिवार

Ambani Family Dog: मुकेश और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी के पालतू डॉग 'हैप्पी' का 30 अप्रैल को निधन हो गया. जानवरों से बेहद प्रेम करने वाले अनंत अंबानी के लिए यह एक गहरा व्यक्तिगत नुकसान है. हैप्पी सिर्फ एक पालतू नहीं, बल्कि अंबानी परिवार का अहम हिस्सा था, जो हर खुशी के मौके में शामिल होकर सबका चहेता बना रहा.

By Ayush Raj Dwivedi | May 1, 2025 2:16 PM
feature

Ambani Family Dog: मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी, जिन्हें जानवरों से बेहद लगाव है, इन दिनों गहरे दुख में हैं. उनके चहेते पालतू कुत्ते ‘हैप्पी’ का 30 अप्रैल को निधन हो गया. इस दुखद खबर को विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल के माध्यम से साझा किया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर हैप्पी की तस्वीरें वायरल हो रही हैं.

हैप्पी था परिवार का अहम हिस्सा

हैप्पी अंबानी परिवार का एक खास सदस्य था. जो सिर्फ एक पालतू जानवर नहीं बल्कि परिवार के हर खुशी के मौके का हिस्सा भी था. चाहे वो आकाश, ईशा या अनंत की शादी हो, हैप्पी हर बड़े आयोजन में मौजूद रहता था और सभी के चेहरों पर मुस्कान लाता था.

अंबानी परिवार ने लिखा भावुक संदेश

हैप्पी के निधन के बाद अंबानी परिवार ने एक इमोशनल नोट के साथ उसे अंतिम श्रद्धांजलि दी. उन्होंने लिखा”प्यारे हैप्पी, तुम हमेशा हमारा हिस्सा रहोगे और हमारे दिलों में जिंदा रहोगे। स्वर्ग का लाभ हमारा नुकसान है.” इस संदेश के साथ हैप्पी की एक खूबसूरत तस्वीर भी साझा की गई, जिसमें उसकी फोटो पर फूल चढ़े हुए नजर आ रहे हैं.

सोशल मीडिया पर आई प्रतिक्रियाएं

फैंस और शुभचिंतक भी इस दुख की घड़ी में अंबानी परिवार के साथ खड़े नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “भगवान अंबानी फैमिली को ये दुख सहने की शक्ति दे.” वहीं एक अन्य ने कहा, “हैप्पी तो हर फंक्शन की जान था.”

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version