Lok Sabha Election 2024 : राहुल गांधी को कितनी सीट मिलेगी? अमित शाह ने हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर की रैली में बताया
Lok Sabha Election 2024: अमित शाह की चुनावी रैली को संबोधित किया और कांग्रेस पर जमकर हमला किया और कहा कि अबतक पीएम मोदी को 300 से ज्यादा सीट मिल चुकी है.
By Amitabh Kumar | May 25, 2024 1:32 PM
Lok Sabha Election 2024 : जहां एक ओर देश में छठे चरण के मतदान के लिए वोटिंग जारी है. वहीं सातवें चरण के लिए रैलियों का दौर चल रहा है. इस क्रम में हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर में केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के दिग्गज नेता अमित शाह की चुनावी रैली को संबोधित किया और कांग्रेस पर जमकर हमला किया. आपको बता दें कि राज्य में 1 जून को वोट डाले जाएंगे जबकि पूरे देश में मतों की गिनती चार जून को होगी.
PM Modi has crossed 310 seats in first five phases of elections, Rahul Gandhi limited to 40: HM Amit Shah at rally in Himachal Pradesh
हमीरपुर में रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि 5 चरण का चुनाव हो चुका है, आज छठे चरण के लिए वोटिंग जारी है. 5 चरण में नरेंद्र मोदी 310 पार कर गए हैं. छठे और सातवें में 400 पार कराकर मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाना है. सातवें चरण वालों पर 400 पार की ज़िम्मेदारी आने वाली है. उन्होंने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि राहुल गांधी 40 सीट पर सिमट जाएंगे.
गृह मंत्री अमित शाह ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर भारत का हिस्सा है और हम इसे लेकर रहेंगे.
अगर कांग्रेस सत्ता में आई तो कौन प्रधानमंत्री बनेगा?
गृह मंत्री अमित शाह ने चुनावी रैली में भीड़ से पूछा कि अगर कांग्रेस सत्ता में आई तो कौन प्रधानमंत्री बनेगा? उन्होंने कहा कि हिमाचल में भाजपा सरकार बनाने के लिए 6 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव में भाजपा की जीत सुनिश्चित करें.