अमित शाह ने जम्मू की रैली में विपक्ष पर साधा निशाना, कहा- फारूक अब्दुल्ला के कारण 1990 में आया आतंकवाद

Amit Shah: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आज जम्मू-कश्मीर के मेंढर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया.

By Aman Kumar Pandey | September 21, 2024 2:22 PM
an image

Amit Shah: जम्मू-कश्मीर के मेंढर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, “1947 से लेकर अब तक पाकिस्तान के खिलाफ लड़े गए हर युद्ध में इस धरती, जम्मू-कश्मीर के सैनिकों ने भारत की रक्षा की है. जब 1990 के दशक में फारूक अब्दुल्ला के कारण आतंकवाद आया, तो ये मेरे पहाड़ी, गुर्जर और बकरवाल भाई ही थे जिन्होंने सीमाओं पर गोलियों का बहादुरी से सामना किया.”

अमित शाह ने परिवारवाद पर साधा निशाना

सभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा, “यह चुनाव जम्मू-कश्मीर में तीन परिवारों के शासन को समाप्त करने जा रहा है. अब्दुल्ला परिवार, मुफ्ती परिवार और नेहरू-गांधी परिवार. इन तीन परिवारों ने यहां लोकतंत्र को रोक दिया था. अगर 2014 में मोदी जी की सरकार नहीं आती, तो पंचायत, ब्लॉक और जिले के चुनाव नहीं होते.”

90 के दशक में जम्मू में फैलाया आतंकवाद- अमित शाह

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “अब्दुल्ला, मुफ्ती और नेहरू-गांधी परिवार ने 90 के दशक से लेकर अब तक जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद फैलाया है. आज नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद को खत्म कर दिया है. यहां के युवाओं को पत्थर की जगह लैपटॉप दिए गए हैं.”

जानकारी के लिए बता दें कि जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में दूसरे चरण का मतदान 25 सितंबर, 2024 को होगा. बीते 18 सितंबर को पहले चरण के लिए वोटिंग हो चुकी है. वही तीसरे चरण के लिए 1 अक्टूबर को मतदान होगा. चुनाव के रिजल्ट 8 अक्टूबर, 2024 को घोषित किए जाएंगे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version