कोरोना संक्रमित होने के बाद गृहमंत्री ने एम्स के बजाय निजी अस्पताल को चुना, मै हैरान हूं: थरूर

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने सोमवार को कहा कि वह इस बात से हैरान हैं कि कोविड-19 से संक्रमण की पुष्टि के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने भर्ती होने के लिए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के बजाय एक निजी अस्पताल को क्यों चुना.

By Agency | August 3, 2020 8:18 PM
an image

नयी दिल्ली : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने सोमवार को कहा कि वह इस बात से हैरान हैं कि कोविड-19 से संक्रमण की पुष्टि के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने भर्ती होने के लिए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के बजाय एक निजी अस्पताल को क्यों चुना.

शाह ने रविवार को ट्वीट कर कहा था कि जांच में उनके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है और वह चिकित्सकों की सलाह पर एक अस्पताल मे भर्ती हुए हैं. आधिकारिक तौर पर कुछ भी नहीं कहा गया है कि शाह कहां भर्ती हुए हैं लेकिन निजी तौर पर अधिकारियों ने बताया कि गृह मंत्री का गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है.

Also Read: कोरोना वायरस के बढ़ते मामले को लेकर राहुल गांधी ने साधा पीएम मोदी पर निशाना

थरूर ने ट्वीट किया, ‘‘हैरान हूं कि हमारे गृह मंत्री ने एम्स जाने के बजाय पड़ोस के राज्य के एक निजी अस्पताल में जाने का चयन किया.” उन्होंने कहा, ‘‘सरकारी संस्थानों में जनता के विश्वास को बढ़ाना है तो इनको शक्तिशाली लोगों के संरक्षण की जरूरत है . ”

Posted By – Pankaj Kumar Pathak

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version