अमित शाह ने कहा, मोदी सरकार की प्राथमिकता रही है पूर्वोत्तर का विकास

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मणिपुर जल आपूर्ति परियोजना के लिये बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी और कहा कि पूर्वोत्तर का विकास एवं समृद्धि हमेशा ही उनकी सरकार की प्राथमिकता रही है .

By PankajKumar Pathak | July 23, 2020 3:50 PM
an image

नयी दिल्ली : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मणिपुर जल आपूर्ति परियोजना के लिये बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी और कहा कि पूर्वोत्तर का विकास एवं समृद्धि हमेशा ही उनकी सरकार की प्राथमिकता रही है .

शाह ने कहा कि यह परियोजना 2.8 लाख परिवारों से अधिक को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराएगी और मणिपुर में रोजगार के काफी संख्या में अवसर सृजित करेगी. प्रधानमंत्री ने बृहस्पतिवार को इस परियोजना की आधारशिला रखी. शाह ने ट्वीट किया, ‘‘पूर्वोत्तर क्षेत्र का विकास एवं समृद्धि हमेशा ही मोदी सरकार की शीर्ष प्राथमिकता रही है.

Also Read: बाबरी मामला : भाजपा नेता मुरली मनोहर जोशी ने दर्ज कराया बयान

अपनी अनवरत कोशिशों से, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने 3,054 करोड़ रुपये की लागत वाली मणिपुर जल आपूर्ति परियोजना की आधारशिला रखी. मैं इस अभूतपूर्व परियोजना के लिये प्रधानमंत्री को बधाई देता हूं. ” उन्होंने कहा कि यह परियोजना ‘हर घर जल’ और समृद्ध पूर्वोत्तर के प्रति प्रधानमंत्री के संकल्प की एक और अभिव्यक्ति है.

मोदी ने वीडियो लिंक के जरिए मणिपुर जल आपूर्ति परियोजना की आधारशिला रखी. परियोजना का उद्देश्य ग्रेटर इंफाल योजना क्षेत्र में शेष घरों में पाइप के जरिए स्वच्छ जलापूर्ति करना और मणिपुर के सभी 16 जिलों में 2,80,756 घरों में जलापूर्ति करना है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version