कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार के क्रम में गृहमंत्री अमित शाह ने आज हासन जिले के सकलेशपुर में एक रोड शो किया. इस दौरान अमित शाह ने कांग्रेस पर जमकर हमला किया और कांग्रेस को एक जातिवादी पार्टी बताया. अमित शाह ने कहा कि हम समाज और देश के सभी वर्ग के लोगों को साथ लेकर चलते हैं.
भाजपा सभी वर्ग के लोगों को साथ लेकर चलने वाली पार्टी
अमित शाह ने कहा कि बीजेपी ऐसी पार्टी है जिसने एससी-एसटी और ओबीसी को सम्मान दिलाया. अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी बिना किसी सबूत के आरोप लगाती है. अगर उनके पास कोई सबूत है तो वे कोर्ट जायें और मुकदमा दर्ज करायें, उनके कह देने भर से यह सच नहीं हो जायेगा कि कर्नाटक में भाजपा हर काम के लिए 40 प्रतिशत कमीशन लेती है. अमित शाह ने कहा कि सिर्फ आरोप लगाने से कुछ नहीं होगा, उनके आरोप पर जनता भरोसा नहीं करेगी.
#WATCH | "They can talk about it & should go to court if they have concrete evidence. Neither there's any probe nor there's any case. How will people believe in such baseless allegations?": Union Home Minister Amit Shah speaks on Congress & Rahul Gandhi's allegations of '40%… https://t.co/ekk0yB5L5W pic.twitter.com/fqOYcnjLdk
— ANI (@ANI) April 24, 2023
राहुल गांधी ने भाजपा सरकार पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप
गौरतलब है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कर्नाटक में एक सभा को संबोधित करते हुए बीजेपी सरकार पर यह आरोप लगाया था कि वह देश की सबसे भ्रष्ट सरकार है. राहुल गांधी ने आरोप लगाया था कि कर्नाटक में भाजपा सरकार हर काम के लिए 40 प्रतिशत कमीशन लेती है. चाहे पुलिस वाले हों, इंजीनियर्स हों या फिर कोई और हों, सबको यह पता है. राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा सरकार जो कमीशन लेती है उनका इस्तेमाल वह दूसरे पार्टी के विधायकों को खरीदने में इस्तेमाल करती हैं.
10 मई को कर्नाटक में मतदान
ज्ञात हो कि कर्नाटक में 10 मई को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है. इस चुनाव को देखते हुए पार्टियां अपना जोर लगा रही हैं. जगदीश शेट्टार जैसे नेता का बीजेपी छोड़कर जाना उनके लिए एक झटका भी साबित हो सकता है. कांग्रेस इन नेताओं को साथ लेकर सत्ता तक पहुंचना चाहती है, ऐसे में यह देखना रोचक होगा कि 10 मई को जनता का वोट किसके खाते में ज्यादा आयेगा.
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी