Manipur: पोलो खिलाड़ी की सबसे ऊंची प्रतिमा का अनावरण करेंगे Amit Shah, ऐतिहासिक स्थल पर फहाराएंगे तिरंगा

शाह बिष्णुपुर जिले के मोइरंग में राष्ट्रीय ध्वज फहाराएंगे. यह वही स्थान है, जहां ‘इंडियन नेशनल आर्मी’ के सैनिकों ने भारतीय सरजमीं पर पहली बार तिरंगा फहराया था. उनका बिष्णुपुर जिले के चिंगेई लंपाक क्षेत्र में कई अन्य परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने का भी कार्यक्रम है.

By Aditya kumar | January 6, 2023 11:40 AM
feature

Amit Shah In Manipur: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मणिपुर में शुक्रवार को कई परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे. गृह मंत्री चूडाचंद्रपुर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल का उद्घाटन करेंगे. वह इंफाल ईस्ट जिले में हेगांग मार्जिंग हिल पर एक पोलो खिलाड़ी की 120 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण भी करेंगे. 120 फीट ऊंची प्रतिमा इस क्षेत्र में सबसे ऊंची है और मणिपुर में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बनाई गई है, जिसे आधुनिक पोलो खेल के जन्मस्थान के रूप में जाना जाता है.

बिष्णुपुर जिले के मोइरंग में राष्ट्रीय ध्वज फहाराएंगे शाह

शाह बिष्णुपुर जिले के मोइरंग में राष्ट्रीय ध्वज फहाराएंगे. यह वही स्थान है, जहां ‘इंडियन नेशनल आर्मी’ के सैनिकों ने भारतीय सरजमीं पर पहली बार तिरंगा फहराया था. उनका बिष्णुपुर जिले के चिंगेई लंपाक क्षेत्र में कई अन्य परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने का भी कार्यक्रम है. राज्य के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने शुक्रवार को संवाददाताओं से बातचीत के क्रम में बताया कि 300 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन किया जाएगा जबकि 1,000 करोड़ रुपये की अन्य परियोजनाओं की आधारशिला रखी जाएगी.

शाह की यात्रा के मद्देनजर राज्य सरकार ने सुरक्षा व्यवस्था बढ़ी

शाह की यात्रा के मद्देनजर राज्य सरकार ने सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है. गृह मंत्री बृहस्पतिवार को इंफाल पहुंचे थे. इस दौरान मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह और केंद्रीय मंत्री आर के राजन ने हवाई अड्डे पर उनकी आगवानी की थी. शाह के कार्यक्रम स्थलों के आसपास के इलाके को ड्रोन और यूएवी (मानवरहित विमानों) के लिए उड़ान निषिद्ध क्षेत्र घोषित किया गया है.

Also Read: Amit Shah बोले- युवाओं को कट्टर बनाने के लिए क्रिप्टोकरेंसी जैसी वर्चुअल संपत्तियों का बढ़ रहा इस्तेमाल
नागालैंड का भी दौरा करेंगे गृह मंत्री अमित शाह

गृह मंत्री नागालैंड का भी दौरा करेंगे और उनके अलग राज्य की मांग को लेकर ईस्टर्न नागालैंड पीपुल्स ऑर्गनाइजेशन (ईएनपीओ) के प्रतिनिधियों से मिलने की उम्मीद है. ईएनपीओ ने पहले राज्य में विधानसभा चुनाव के बहिष्कार की धमकी दी थी. नागालैंड कैबिनेट ने ईएनपीओ से राज्य के दर्जे की अपनी मांग पर पुनर्विचार करने की अपील की है, खासकर केंद्र द्वारा राज्य के छह जिलों में से ‘फ्रंटियर नागालैंड’ बनाने के विचार को खारिज करने के बाद.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version