कम में सबसे ज्यादा पुशअप्स करने वाले पहले भारतीय
बता दें कि अमित सिंह छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं. हाउसिंग बोर्ड कैलाश नगर निवासी विजय सिंह के पुत्र अमित सिंह ने इंडियन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया है. इन्होंने हैदराबाद में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान 60 सेकंड में 84 पुशअप के साथ खुद को इंडियन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराने वाले पहले भारतीय बन गए हैं.
आर्म रेसलिंग में गोल्ड मेडलिस्ट रह चुके हैं अमित
इससे पहले स्टील सिटी भिलाई के रहने वाले अमित को 2021 में ग्वालियर में आयोजित एक कार्यक्रम में सबसे अधिक पुशअप्स (183) करने का श्रेय भी उनको मिल चुका है. इसके अलावा अमित आर्म रेसलिंग में गोल्ड मेडलिस्ट भी हैं क्योंकि उन्होंने 2017 में दिल्ली में आयोजित चैंपियनशिप के 60 किलोग्राम भार वर्ग में मेडल जीता था.
ओलंपिक में भी मेडल लाने की तैयारी
इंडियन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराने वाले पहले भारतीय बन अमित ने कहा कि अगर सरकार सहयोग करेगी तो ओलंपिक में भी मेडल लाकर छत्तीसगढ़ का मान सम्मान बढ़ाएंगे. बताएं आपको कि अमित की इस काबिलियत के बाद पूरा लोगों ने उनकी खूब तरीफ की.
Also Read: JEE Advanced Topper Tips: टॉपर्स ने बताएं सफल होने के टिप्स, फॉलो करें ये गाइडलाइन
पुशअप्स के बारे में जानें
पुशअप्स करना एक एक्सरसाइज होती है, जिसमें शरीर की सभी मांसपेशियां मजबूत बनती है. पुशअप्स करने से शरीर का ऊपरी हिस्सा मजबूत बनता है, साथ ही बॉडी टोन भी होती है, लेकिन पुशअप्स करना थोड़ा मुश्किल जरूर होता है. बताएं आपको कि हर व्यक्ति इसे आसानी से नहीं कर सकता है. साथ ही पुशअप्स एक्सरसाइज के सभी लाभ लेने के लिए इसे सही तरीके से करना भी बेहद जरूरी होता है. पुशअप्स को कई तरीकों से किया जा सकता है, अगर आप बिगीनर हैं, तो इसे सिंपल तरीके से कर सकते हैं.