अमृतपाल सिंह ने पंजाब पुलिस को फिर दिया चकमा, घेराबंदी तोड़कर फरार हुआ खालिस्तानी समर्थक

पंजाब पुलिस को अमृतपाल सिंह के बार में जानकारी मिली कि वह होशियारपुर में है. पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए मंगलवार रात फगवाड़ा-होशियारपुर रोड पर घेराबंदी की. होशियारपुर में एक इनोवा कार में अमृतपाल सिंह के होने की खबर सामने आयी, जिसके बाद पुलिस हरकत में आयी.

By ArbindKumar Mishra | March 29, 2023 9:20 AM
feature

अमृतपाल सिंह एक बार फिर पंजाब पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. पुलिस घेराबंदी को तोड़ते हुए खालिस्तानी समर्थक गांव की ओर भाग गया. सीसीटीवी फुटेज जो सामने आया है, उसके अनुसार दावा किया जा रहा है कि अमृतपाल सिंह को दिल्ली के लक्ष्मी नगर में घूमते हुए देखा गया. फिर देर रात खबर आयी कि वह पंजाब में है. भगोड़े अलगाववादी अमृतपाल सिंह को पकड़ने के लिए पंजाब पुलिस हाई अलर्ट पर है और इसी के मद्देनजर होशियापुर गांव में कुछ संदिग्धों का पीछा किया गया, लेकिन वे अपनी कार छोड़कर भाग गए, जिसके बाद व्यापक तलाश अभियान शुरू किया गया.

इनोवा कार छोड़कर भागा अमृतपाल सिंह

पंजाब पुलिस को अमृतपाल सिंह के बार में जानकारी मिली कि वह होशियारपुर में है. पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए मंगलवार रात फगवाड़ा-होशियारपुर रोड पर घेराबंदी की. होशियारपुर में एक इनोवा कार में अमृतपाल सिंह के होने की खबर सामने आयी, जिसके बाद पुलिस हरकत में आयी. पुलिस ने उसे घेरने की कोशिश की, लेकिन खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल पुलिस को फिर से चकमा देकर गांव की ओर भागने में सफल रहा.

अमृतपाल सिंह को पकड़ने के लिए पंजाब पुलिस का सर्च अभियान तेज

पंजाब पुलिस अमृतपाल को पकड़ने के लिए सर्च अभियान तेज कर दी है. जिस इनोवा कार में वह सवार था, उसे जब्त कर लिया गया है. होशियारपुर के गांव और खेतों में पुलिस सर्च अभियान चला रही है.

Also Read: अमृतपाल सिंह को जल्दी पकड़ लिया जाएगा, पंजाब सरकार ने हाईकोर्ट में कहा

सोशल मीडिया पर सामने आये सीसीटीवी फुटेज में बिना पगड़ी के दिखा अमृतपाल सिंह

अलगाववादी अमृतपाल सिंह का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया, जिसमें वह अपने प्रमुख सहयोगी पपलप्रीत सिंह के साथ दिख रहा है. वीडियो में अमृतपाल सिंह बिना पगड़ी के और मास्क पहने हुए दिख रहा है. इस सीसीटीवी फुटेज पर कोई तिथि नहीं है और यह दिल्ली के एक बाजार का बताया जा रहा है. इसमें भगोड़ा अमृतपाल काला चश्मा पहने सड़क पर चलते हुए दिख रहा है, जबकि पपलप्रीत सिंह एक बैग के साथ उसके पीछे चलते दिख रहा है.

इस नये फुटेज पर पंजाब पुलिस की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है

दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि वे इस बात की जांच कर रहे हैं कि क्या वीडियो में दिख रहे व्यक्ति अमृतपाल सिंह और उसका सहयोगी है. अधिकारी ने कहा, अभी तक हमारे पास ऐसी कोई जानकारी नहीं है और न ही यह पुष्टि ही हुई है कि वीडियो जिस जगह बनाया गया, वह दिल्ली में है. हालांकि, हम इसकी पुष्टि कर रहे हैं.

नेपाल ने अमृतपाल सिंह को निगरानी सूची में डाला

भगोड़े कट्टरपंथी अमृतपाल सिंह को कहीं और देश भागने से रोकने के भारत सरकार के अनुरोध पर नेपाल ने उसे निगरानी सूची में डाल दिया है. दरअसल ऐसी आशंका जतायी गयी है कि अमृतपाल नेपाल के रास्ते विदेश भागने की तैयारी में है. जिसके बाद भारत ने नेपाल सरकार से अनुरोध किया था कि वह अमृतपाल को किसी तीसरे देश में भागने की अनुमति न दे और यदि वह भारतीय पासपोर्ट या किसी अन्य फर्जी पासपोर्ट का इस्तेमाल करके भागने का प्रयास करता है, तो उसे गिरफ्तार कर लिया जाये.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version