ब्रिटेन के नए PM की घोषणा से पहले ही आनंद महिंद्रा ने दी सांत्वना पुरस्कार, ट्वीट की ये तस्वीर

ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री के रूप में लिज ट्रस को नामित किए जाने से कुछ घंटे पहले आनंद महिंद्रा ने यह पोस्ट ट्वीट की थी. तस्वीर में सड़क किनारे एक साइन बोर्ड लगा नजर आ रहा है, जहां डाउनिंग सेंट लिखा हुआ है.

By Piyush Pandey | September 6, 2022 1:28 PM
an image

Anand Mahindra Tweet: उद्योगपति आनंद महिंद्रा अपने ट्वीट को लेकर खबरों में बने रहते हैं. महिंद्र समूह के अध्यक्ष ने मंगलवार को भी एक ट्वीट किया, जिसमें ब्रुकनिल, न्यूयॉर्क की एक सड़क दिखाई दे रही है. मजेदार बात यह है कि इस सड़क पर ब्रिटिश प्रधानमंत्री का आधिकारिक निवास है और सड़क का नाम डाउनिंग सेंट है.


ट्विटर पर पोस्ट की तस्वीर

ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री के रूप में लिज ट्रस को नामित किए जाने से कुछ घंटे पहले आनंद महिंद्रा ने यह पोस्ट ट्वीट की थी. तस्वीर में सड़क किनारे एक साइन बोर्ड लगा नजर आ रहा है, जहां डाउनिंग सेंट लिखा हुआ है. हालांकि यूजर्स इस तस्वीर के अलग-अलग मायने निकाल रहे हैं. जबकि ब्रिटेन की राजनीति पर तंज कसते हुए महिंद्र ने यह पोस्ट की है.

यह लंदन नहीं, न्यूयॉर्क है

आनंद महिंद्र ने अपने ट्वीट में लिखा कि, यह ब्रुकलिन, NY में है, लंदन में नहीं. उन्होंने कहा, इस तस्वीर को एक सांत्वना पुरस्कार के रूप में पोस्ट किया गया है, जो भी ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद से चूक जाता है, वह वहां जाकर रह सकता है. बता दें कि, ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने डाउनिंग स्ट्रीट स्थित अपना आधिकारिक आवास आज ही छोड़ा है. वे महारानी को इस्तीफा सौंपने के लिए स्कॉटलैंड रवाना हो गए हैं.

Also Read: UK PM Election Results 2022: लिस ट्रस होंगी ब्रिटेन की नई प्रधानमंत्री, भारतीय मूल के ऋषि सुनक को हराया
ड्राउनिंग स्ट्रीट पर नए पीएम का होगा भाषण

महिंद्रा ने जिस सड़क की तस्वीर को साझा किया है वह लंदन के 10, ड्राउनिंग स्ट्रीट है. ब्रिटेन की नई प्रधानमंत्री ट्रस आज यानी मंगलवार को यहां आएंगी और प्रधानमंत्री के तौर पर भाषण देंगी. इसके बाद वह अपने मंत्रिमंडल का गठन करेंगी. गौरतलब है कि ब्रिटेन की विदेश मंत्री ट्रस ने भारतीय मूल के पूर्व वित्त मंत्री ऋषि सुनक को पार्टी नेतृत्व के मुकाबले में हराया और अब वह प्रधानमंत्री के तौर पर बोरिस जॉनसन का स्थान लेंगी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version