अनंत अंबानी ने पूरी की भक्ति पदयात्रा, द्वारकाधीश मंदिर में पत्नी के साथ किया दर्शन
Anant Ambani completes Padyatra: अनंत अंबानी आज सुबह द्वारकाधीश मंदिर पहुंचे, जिसके साथ ही उनकी यह पदयात्रा आज खत्म हुई. मंदिर पहुंचकर उन्होंने अपनी पत्नी और मां के साथ भगवान के दर्शन किए और पूजा-अर्चना की. इस मौके पर उनकी पत्नी ने सभी लोगों का आभार भी जताया.
By Neha Kumari | April 11, 2025 2:13 PM
Anant Ambani completes Padyatra: मुकेश अंबानी के छोटे बेटे और रिलायंस इंडस्ट्री के निदेशक अनंत अंबानी ने 29 मार्च को जामनगर से द्वारकाधीश मंदिर तक के लिए पदयात्रा शुरू की थी. जिसके बाद आज वो रामनवमी के पावन दिन पर द्वारकाधीश मंदिर पहुंचकर अपने इस लंबी यात्रा को समाप्त किया. अनंत अंबानी अपना जन्मदिन द्वारकाधीश मंदिर के दर्शन कर मनाना चाहते थे. जिसके बाद वह आज 6 मार्च को पूरे 9 दिनों की कठिन यात्रा करने के बाद मंदिर पहुंचे और अपने परिवार के साथ भगवान के दर्शन किया.
Anant Ambani completes his sacred padyatra from Jamnagar to Dwarka, seeking blessings at the divine Dwarkadhish Temple #AnantAmbanipic.twitter.com/bVocPahHU5
अनंत अंबानी की पत्नी राधिका अंबानी ने लोगों का आभार जताया
मंदिर में वह अपनी पत्नी राधिका अंबानी और अपनी मां नीता अंबानी के साथ नजर आए. अनंत अंबानी की पत्नी राधिका ने सभी लोगों का आभार जताते हुए कहा, “आप सभी का धन्यवाद. आप लोगों के सहयोग और आशीर्वाद के बिना यह यात्रा पूरी करना मुश्किल था.” अनंत अंबानी लंबे समय से यह यात्रा करना चाहते थे, लेकिन किसी न किसी कारण से यह हो नहीं पा रहा था. लेकिन इस वर्ष आखिरकार उनकी यह इच्छा पूरी हुई. मुझे बेहद गर्व हो रहा है अनंत पर. सोशल मीडिया के जरिए लोगों ने अनंत अंबानी को उनकी सफल यात्रा के लिए बधाई दी.
#WATCH | Devbhumi Dwarka, Gujarat | 'Padyatra' of Anant Ambani, Director, Reliance Industries Limited, from Jamnagar to Dwarkadhish Temple, completed today and arrived at Dwarkadhish Temple on the occasion of #RamNavami2025.