अनंत अंबानी ने पूरी की भक्ति पदयात्रा, द्वारकाधीश मंदिर में पत्नी के साथ किया दर्शन

Anant Ambani completes Padyatra: अनंत अंबानी आज सुबह द्वारकाधीश मंदिर पहुंचे, जिसके साथ ही उनकी यह पदयात्रा आज खत्म हुई. मंदिर पहुंचकर उन्होंने अपनी पत्नी और मां के साथ भगवान के दर्शन किए और पूजा-अर्चना की. इस मौके पर उनकी पत्नी ने सभी लोगों का आभार भी जताया.

By Neha Kumari | April 11, 2025 2:13 PM

Anant Ambani completes Padyatra: मुकेश अंबानी के छोटे बेटे और रिलायंस इंडस्ट्री के निदेशक अनंत अंबानी ने 29 मार्च को जामनगर से द्वारकाधीश मंदिर तक के लिए पदयात्रा शुरू की थी. जिसके बाद आज वो रामनवमी के पावन दिन पर द्वारकाधीश मंदिर पहुंचकर अपने इस लंबी यात्रा को समाप्त किया. अनंत अंबानी अपना जन्मदिन द्वारकाधीश मंदिर के दर्शन कर मनाना चाहते थे. जिसके बाद वह आज 6 मार्च को पूरे 9 दिनों की कठिन यात्रा करने के बाद मंदिर पहुंचे और अपने परिवार के साथ भगवान के दर्शन किया.

यह भी पढ़े:Watch Video : भारत के पहले वर्टिकल लिफ्ट समुद्री पुल को देखकर दिल हो जाएगा खुश

अनंत अंबानी की पत्नी राधिका अंबानी ने लोगों का आभार जताया

मंदिर में वह अपनी पत्नी राधिका अंबानी और अपनी मां नीता अंबानी के साथ नजर आए. अनंत अंबानी की पत्नी राधिका ने सभी लोगों का आभार जताते हुए कहा, “आप सभी का धन्यवाद. आप लोगों के सहयोग और आशीर्वाद के बिना यह यात्रा पूरी करना मुश्किल था.” अनंत अंबानी लंबे समय से यह यात्रा करना चाहते थे, लेकिन किसी न किसी कारण से यह हो नहीं पा रहा था. लेकिन इस वर्ष आखिरकार उनकी यह इच्छा पूरी हुई. मुझे बेहद गर्व हो रहा है अनंत पर. सोशल मीडिया के जरिए लोगों ने अनंत अंबानी को उनकी सफल यात्रा के लिए बधाई दी.

यह भी पढ़े: Surya Tilak Ram Mandir  : राम मंदिर में भगवान का सूर्य तिलक देखने उमड़ी भीड़

यह भी पढ़े: Waqf Bill Becomes Law : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की मंजूरी के बाद वक्फ संशोधन बिल बना कानून

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version