Anant-Radhika Wedding Reception: अनंत-राधिका की पार्टी में उतरे सितारे, देखें कौन-कौन हुए शामिल
Anant-Radhika Wedding Reception: एशिया के सबसे अमिर व्यक्ति और दिग्गज उद्योगपति मुकेश अंबानी के बेटे अनंत और बहू राधिका की शादी की पार्टी रविवार को आयोजित किया गया.
By ArbindKumar Mishra | July 14, 2024 10:03 PM
Anant-Radhika Wedding Reception: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी के रिसेप्शन में बॉलीवुड से लेकर देश-दुनिया के स्टार शामिल हुए. मुकेश अंबानी ने मुंबई स्थित जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर को दुल्हन की तरह सजा दिया था. जहां मेहमान फोटो सूट करा रहे थे, वहां बैकग्राउंड में हनुमान चालीसा का पोस्ट लगाया था.
बॉलीवुड सितारे हुए शामिल
अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की शादी के रिसेप्शन में बॉलीवुड के स्टार शामिल हुए. जिसमें तमन्ना भाटिया, भाग्यश्री, रवि किशन, बिपाशा बसु, करण सिंह ग्रोवर, राजीव शुक्ला, सुभाष घई, दिव्या खोसला कुमार, राजकुमार राव और उनकी पत्नी पत्रलेखा, बॉबी देओल, अनु मलिक, गोविंदा, नुसरत जहां, जैकी श्रॉफ, टाइगर श्रॉफ शामिल हुए.
अनंत-राधिका की पार्टी में शामिल हुए खेल जगत के दिग्गज
अनंत अंबानी और राधिका की शादी की पार्टी में खेल जगत के दिग्गज भी शामिल हुए. क्रिकेटर अर्शदीप सिंह, रवींद्र जडेजा और पत्नी रीवाबा जडेजा, पूर्व भारतीय फुटबॉलर बाइचुंग भूटिया भी शामिल हुए.
रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी ने सभी मेहमानों को स्वागत किया
रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी ने सभी मेहमानों को स्वागत किया. उन्होंने कहा, मैं अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के विवाह समारोह में आने के लिए आप सभी का धन्यवाद करना चाहती हूं. आप हमारे उत्सव का हिस्सा बने, आपकी भागीदारी के लिए धन्यवाद. मुझे उम्मीद है कि आप सभी का अच्छे से ख्याल रखा गया होगा.