Anant Radhika Engagement: अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की सगाई के लिए मुकेश अंबानी का घर एंटीलिया सज-धज कर तैयार

Anant Ambani And Radhika Engagement Venue - मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की आज शाम सगाई होगी. यह कार्यक्रम मुकेश अंबानी के मुंबई स्थित आवास एंटीलिया में आयोजित होगा. कयास लगाये जा रहे हैं कि इस फंक्शन में कई बड़ी हस्तियां शामिल होनेवाली हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2023 2:06 PM
an image

Anant Ambani And Radhika Engagement Venue Antilia: रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की सगाई (Anant Ambani And Radhika Engagement) आज शाम होगी. यह कार्यक्रम मुकेश अंबानी के मुंबई स्थित आवास एंटीलिया (Antilia) में होगा और इसके लिए एंटीलिया सज-धज कर तैयार है.

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की सगाई आज शाम सात बजे है. इससे पहले 29 दिसंबर को अनंत अंबानी का राधिका से रोका हुआ था. तब इस जोड़ी की रोका सेरेमनी से पहली तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर बड़ी वायरल हुई थीं. रोके का यह कार्यक्रम राजस्थान के राजसमंद जिले के नाथद्वारा स्थित श्रीनाथजी मंदिर में संपन्न हुआ था.

मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की आज शाम सगाई होगी. यह कार्यक्रम मुकेश अंबानी के मुंबई अल्टामाउंट रोड पर स्थित आवास एंटीलिया में आयोजित होगा. कयास लगाये जा रहे हैं कि इस फंक्शन में कई बड़ी हस्तियां शामिल होनेवाली हैं. वैसे, गेस्ट लिस्ट में से अभी तक किसी का नाम सामने नहीं आया है.

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की सगाई मुकेश अंबानी के मुंबई स्थित आवास एंटीलिया में आयोजित होगा. मुकेश अंबानी का घर किसी 5 स्टार होटल से कम नहीं और अपने आशियाने को मुकेश अंबानी ने बहुत खूबसूरती से सजाया है. एंटीलिया की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रही हैं.

एंटीलिया में ही मंगलवार को राधिका का मेहंदी फंक्शन भी अरेंज किया गया था. इस फंक्शन की तस्वीरें और वीडियो इंटरनेट पर छा गए थे. राधिका मर्चेंट ने मेहंदी सेरेमनी में ठुमके भी लगाये थे. सोशल मीडिया पर इस इवेंट के वीडियो वायरल हुए थे. अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट जल्द शादी के बंधन में बंधेंगे. छोटी बहू को घर लाने की खुशी अंबानी परिवार के चेहरे पर साफ झलक रही है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version