Anant Ambani Wedding : अनंत अंबानी की शादी में शामिल होने के लिए बारिश के बीच पहुंच रहे हैं गेस्ट, पूरे दिन होगी बरसात

Anant Ambani Wedding : अनंत अंबानी की शादी में शामिल होने के लिए बारिश के बीच गेस्ट पहुंच रहे हैं. मौसम विभाग ने कहा है कि पूरे दिन बरसात होती रहेगी.

By Amitabh Kumar | July 12, 2024 12:14 PM
an image

Anant Ambani Wedding : एशिया के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की मुंबई में आज शादी होने वाली है. यहां शुक्रवार सुबह से रुक-रुककर मध्यम से भारी बारिश हो रही है जिसने जनजीवन को प्रभावित कर दिया है. कारोबारी नगरी के कई हिस्सों में सुबह सात से 8 बजे के बीच 15 मिलीमीटर से अधिक बारिश रिकॉर्ड की गई.

मुंबई में जारी भारी बारिश के बीच अनंत अंबानी की शादी के लिए गेस्ट पहुंच रहे हैं. दिग्गज भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर अपने परिवार के साथ पहुंचे हैं. जब वे पहुंचे तो बारिश हो रही थी. शादी में शामिल होने के लिए देश के अन्य राज्यों के अलावा विदेशों से भी मेहमान पहुंच रहे हैं.

Read Also : Anant Ambani Wedding : अनंत अंबानी की शादी में सचिन तेंदुलकर परिवार के साथ पहुंचे, लालू यादव रवाना

मुंबई में होगी भारी बारिश

मुंबई में भारी बारिश की वजह से सायन जैसे निचले इलाकों में जलभराव हो गया. इससे प्रशासन को यातायात के लिए रूट डायवर्ट करना पड़ा. पश्चिमी उपनगरों में अंधेरी और जोगेश्वरी रेलवे स्टेशनों के बीच अंधेरी ‘सबवे’ में भी पानी भर गया है. मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार को महाराष्ट्र के विभिन्न जिलों में भारी बारिश का पूर्वानुमान व्यक्त किया गया है. मौसम विभाग ने महाराष्ट्र की राजधानी के लिए अगले 24 घंटों के दौरान शहर और उपनगरों में मध्यम से भारी बारिश जबकि कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना जताई है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version