दिल्ली पुलिस ने गीता कॉलोनी फ्लाईओवर इलाके के पास से कई टुकड़ों में कटा हुआ एक महिला का शव बरामद किया है. सुबह 9 बजे पुलिस को लाश की सूचना मिली जिसके बाद दिल्ली पुलिस पर पहुंच कर छानबीन में जुट गई है. ये एक जघन्य घटना है जो की एक बार फिर श्रद्धा वालकर हत्या कांड की याद दिलाता है.
#WATCH दिल्ली पुलिस ने गीता कॉलोनी फ्लाईओवर इलाके के पास से कई टुकड़ों में कटा हुआ एक महिला का शव बरामद किया है। पुलिस मौके पर मौजूद है। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। pic.twitter.com/g6U5y70KpE
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 12, 2023
दो पॉलिथीन में रख कर फेंका गया था था शव
घटना की जानकारी देते हुए ज्वाइंट सीपी, सेंट्रल रेंज परमादित्य ने बताया, दो काले पॉलीथिन बैग मिले हैं. एक पॉलिथीन में शरीर का सिर होता है और दूसरे पॉलिथीन में शरीर के अन्य हिस्से होते हैं. लंबे बालों के आधार पर हम यह मान रहे हैं कि यह किसी महिला का शव है. अभी तक इसकी पहचान नहीं हो पाई है, जांच जारी है.
शव को टुकड़ों में बांटा गया और फिर गीता कॉलोनी के फ्लाओवर के पास फेंका गया
पुलिस को आशंका है कि, कत्ल करने के बाद शव को टुकड़ों में बांटा गया और फिर गीता कॉलोनी के फ्लाओवर के पास आकर ठिकाने लगा दिया गया. माना जा रहा है कि रात के अंधेरे में किसी ने शव के टुकड़ों को यहां आकर फेंका है. ऐसी उम्मीद की जा रही है कि घटना को कहीं और अंजाम दिया गया होगा.
कुछ इसी अंदाज में हुई थी श्रद्धा वालकर की हत्या
आपको बता दें कि कुछ इसी अंदाज में श्रद्धा वालकर की भी हत्या की गयी थी. आरोपी आफताब अमीन पूनावाला ने पिछले साल 18 मई को वालकर का कथित रूप से गला घोंट दिया था. इसके बाद उसने उसके शरीर के टुकड़े किए और उन्हें दक्षिण दिल्ली के महरौली में अपने आवास पर लगभग तीन सप्ताह तक फ्रिज में रखा. उसने पकड़े जाने से बचने के लिये राष्ट्रीय राजधानी के विभिन्न इलाकों में वालकर के शव के उन टुकड़ों को फेंक दिया था.
Also Read: Explainer: क्या है धारा-370 का इतिहास, जिसे निरस्त करने के खिलाफ दायर याचिकाओं पर SC करेगा सुनवाई
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी