मध्य प्रदेश में वायुसेना का अपाचे AH-64 हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, खेत में इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान हादसा

चंबल जोन के पुलिस महानिरीक्षक एस सक्सेना ने बताया, मुझे जानकारी मिली है कि विमान आपात स्थिति में उतारे जाने के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ है. भिंड के पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री ने इस घटना पर बोलने से इनकार कर दिया.

By ArbindKumar Mishra | May 29, 2023 12:42 PM
feature

भारतीय वायुसेना (आईएएफ) का एक विमान सोमवार को मध्य प्रदेश के भिंड जिले में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है.

खेत में अपाचे की इमरजेंसी लैंडिंग

बताया जा रहा है कि मध्य प्रदेश के भिंड जिले के एक गांव के एक खेत में अपाचे लड़ाकू हेलीकॉप्टर की एहतियातन लैंडिंग करायी गयी. हांलाकि इस दौरान कोई भी नुकसान नहीं हुआ. किसी की जान नहीं गयी. अपाचे हेलीकॉप्टर को सहायता प्रदान करने के लिए एक अन्य हेलिकॉप्टर को तुरंत बुलाया गया.

इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान अपाचे दुर्घटनाग्रस्त

चंबल जोन के पुलिस महानिरीक्षक एस सक्सेना ने बताया, मुझे जानकारी मिली है कि विमान आपात स्थिति में उतारे जाने के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ है. भिंड के पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री ने इस घटना पर बोलने से इनकार कर दिया और कहा कि वायुसेना के प्रवक्ता इस बारे में जानकारी देंगे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version