कारू गैरीसन से लेह के पास क्यारी की ओर बढ़ रहे थे सैनिक
घटना की जानकारी देते हुए लद्दाख के रक्षा अधिकारी ने बताया कि सैनिक कारू गैरीसन से लेह के पास क्यारी की ओर बढ़ रहे थे तभी यह घटना घटी. साथ ही उन्होंने यह भी बताया है कि इस घटना में कई सैनिकों को चोटें आई है. हालांकि, घायलों की गिनती अभी नहीं की जा सकी है. बताया गया है कि घटनास्थल पर सेना मौजूद है और मामले की आगे की जांच जारी है. उन्होंने कहा कि घटनास्थल पर बचाव अभियान चल रहा है.
वाहन में 10 सैन्यकर्मी थे सवार
मीडिया से बातचीत के क्रम में भारतीय सेना के अधिकारी ने कहा कि एक ALS वाहन जो लेह से न्योमा की ओर एक काफिले के हिस्से के रूप में जा रहा था, लगभग 5:45-6:00 बजे शाम को कियारी से 7 किलोमीटर पहले घाटी में फिसल गया. वाहन में 10 कर्मी सवार थे जिनमें से नौ की मौत हो गई और एक घायल हो गया. घायल कर्मियों को अस्पताल ले जाया गया है.
हादसे पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जताया शोक
इस हादसे पर शोक जताते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि लद्दाख में लेह के पास एक दुर्घटना में भारतीय सेना के जवानों की मौत से दुखी हूं. हम अपने राष्ट्र के प्रति उनकी अनुकरणीय सेवा को कभी नहीं भूलेंगे. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं. घायल कर्मियों को फील्ड अस्पताल ले जाया गया है. उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.