अर्नब गोस्वामी एक बार फिर मुश्किलों में घिरते हुए दिखाई दे रहे हैं. दरअसल अर्णब गोस्वामी और का व्हाट्सएप चैट लीक सोशल मीडिया पर लीक हुआ है. लीक हुए चैट में सत्तारूढ़ सरकार के सदस्यों, प्रधानमंत्री कार्यालय के साथ बात चीत का ब्यौरा है. जिसमें अर्णब गोस्वामी की की नजदीकी और टीआरपी के हेरफेर करने के प्रयासों से संबंधित जानकारी का खुलासा हुआ है.
टीआरपी स्कैम मामले में रिपब्लिक टीवी के अर्णब गोस्वामी और बार्क (BARC) के पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी पार्थो दास गुप्ता के बीच 500 पन्नों की बातचीत कथित रुप से सोशल मीडिया पर वायरल हुई है. इसे लेकर प्रशांत भूषण ने ट्वीट करते हुए लिखा की #ArnabGoswami के ये लीक हुए व्हाट्सएप चैट #RadiaTapes से कहीं अधिक विस्फोटक हैं. वे सत्ता में उन लोगों के साथ मीडिया के अपवित्र नेक्सस को दिखाते हैं. यह दिखाता है कि कैसे टीआरपी में हेरफेर किया जाता है. यह दिखाता है कि निंदनीय रूप से नकली समाचारों का प्रचार कैसे किया जाता है. इन सबसे ऊपर, यह दलाली गली के प्रमुख दलाल को नंगे कर देता है.
Also Read: हरसीमरत कौर ने साधा राहुल पर निशाना कहा, इन सवालों का जवाब दें फिर किसानों की बात करें
इस चैट के माध्यम से पता चलता है कि किस प्रकार से अर्णब गोस्वामी ने सत्तारूढ़ सरकार के सदस्यों के साथ अपनी नजदीकी का फायदा उठाया. साथ ही यह भी पता चलता है कि उन्होंने इसके लिए सरकार से भाजपा सरकार से मदद भी ली थी.
वायरल हो रहे चैट संदेशों में से एक में, BARC के पूर्व सीईओ ने कथित तौर पर गोस्वामी को एक गोपनीय BARC पत्र भेजा था जिसमें उन्होंने कहा था कि उन्होंने न्यूज़ ब्रॉडकास्टर्स एसोसिएशन (NBA) को जाम कर दिया है जबकि गोस्वामी ने कथित रूप से जवाब दिया कि वह इस मामले को लेकर प्रधानमंत्री से मिल सकते हैं.
कुछ संदेश यह भी बताते हैं कि दास गुप्ता ने गोस्वामी को बताया कि भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने सेट-टॉप बॉक्स में स्थापित विशेष सॉफ्टवेयर का उपयोग करके टीवी दर्शकों की संख्या को मापने के लिए प्रस्ताव को राजनीतिक रूप से रिपब्लिक चैनल और भाजपा दोनों को नुकसान पहुंचाया है.
Also Read: अब जुड़ जायेंगे कटे अंग, खुद से भरेंगे घाव, वैज्ञानिकों ने विकसित किया स्मार्ट स्टेम सेल
दास गुप्ता के साथ गोस्वामी की कथित व्हाट्सएप चैट उसी दिन सोशल मीडिया पर लीक हो गई थी जब बॉम्बे हाईकोर्ट ने टीआरपी घोटाला मामले में सुनवाई 29 जनवरी तक के लिए स्थगित कर दी थी. मुंबई पुलिस ने यह भी कहा कि वे अगली सुनवाई तक गोस्वामी को गिरफ्तार नहीं करेंगे.
Posted By: Pawan Singh
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी