Arun Goel Resigned : चुनाव आयुक्त अरुण गोयल ने दिया इस्तीफा, राष्ट्रपति ने किया मंजूर

Arun Goel Resigned : लोकसभा चुनाव से पहले एक बड़ी खबर सामने आ रही है. सभी को चौकाते हुए चुनाव आयुक्त अरुण गोयल ने इस्तीफा दे दिया है. खबर सामने आ रही है कि भारत की राष्ट्रपति की तरफ से उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया है.

By Aditya kumar | March 10, 2024 8:15 AM
an image

Arun Goel Resigned : लोकसभा चुनाव से पहले एक बड़ी खबर सामने आ रही है. सभी को चौकाते हुए चुनाव आयुक्त अरुण गोयल ने इस्तीफा दे दिया है. खबर सामने आ रही है कि भारत की राष्ट्रपति की तरफ से उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया है. एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय निर्वाचन आयोग में पहले से ही एक पद खाली था और इस फैसले के बाद केवल मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के पास ही पद बचेगा.

Arun Goel Resigned : जल्द होना है तारीखों का ऐलान

खबरें निकल कर सामने आ रही थी कि संभवतः इस महीने में या अप्रैल में चुनाव एक तारीखों का ऐलान किया जा सकता है. लेकिन, उस ऐलान का इंतजार कर रहे लोगों को पहले एक चुनाव आयुक्त के इस्तीफे का ऐलान सुनने को मिला. ऐसे में अब यह भी देखना जरूरी होगा कि अरुण गोयल के इस फैसले से चुनाव के शेड्यूल के घोषणा की समयसीमा प्रभावित होगी या नहीं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version