अरविंद केजरीवाल का दावा – 4 जून को मोदी सरकार जाएगी, इंडिया गठबंधन को मिलेगी 300 से अधिक सीटें
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का दावा है कि पांचवें चरण के मतदान के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि जनता ने मोदी सरकार को खारिज कर दिया है.
By Rajneesh Anand | May 21, 2024 11:42 AM
Arvind kejriwal : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि चार जून को ये सरकार जा रही है. जनता इस तानाशाही सरकार को अब कतई बर्दाश्त नहीं करेगी. अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि इस चुनाव में इंडिया गठबंधन को 300 से अधिक सीट का जनादेश मिलेगा. उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे चुनाव के चरण पूरे हो रहे हैं, यह स्पष्ट होता जा रहा है कि बीजेपी सरकार को जनता खारिज करती जा रही है. पांचवें चरण के मतदान के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि चार जून को यह सरकार जा रही है. अरविंद केजरीवाल ने सुबह 11 बजे एक एक्स हैंडल पर लाइव आकर उक्त बातें कहीं.
इंडिया गठबंधन देश में स्थिर सरकार देगी
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अब यह स्पष्ट हो चुका है कि देश में इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी. मेरा यह दावा है कि जिस विश्वास से जनता हमें वोट दे रही है, हम उसपर खरे उतरेंगे और एक निष्पक्ष और स्थित सरकार जनता को देंगे, जो जनता के हित में काम करेगी.
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कल अमित शाह दिल्ली आए थे और उन्होंने यह कहा कि आम आदमी पार्टी के लोग पाकिस्तानी समर्थक हैं. मैं उनसे यह पूछना चाहता हूं कि उनको मुझसे परेशानी है तो वो मुझे गालियां दें, देश को क्यों गाली दे रहे हैं. क्या दिल्ली में हमें सरकार बनाने का मौका देने वाले लोग पाकिस्तान समर्थक हैं. अमित शाह पद के अहंकार में हैं और देशवासियों को गालियां दे रहे हैं. उन्हें शायद यह नहीं पता है कि चार जून को उनकी पार्टी की सरकार नहीं बन रही है. योगी आदित्यनाथ भी आए और मुझे गालियां देने लगे, मुझे गाली देने से क्या होगा, उनकी पार्टी के नेता ही उन्हें उत्तर प्रदेश के सीएम पद से हटाना चाहते हैं. यह बात उन्हें समझनी चाहिए.