Arvind Kejriwal: अरविंद केजरीवाल ने घर रोजगार बचाओ आंदोलन में दिल्ली के लोगों को संबोधित करते हुए बीजेपी की सरकार पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा, “बीजेपी का प्लान दिल्ली की सभी झुग्गियां तोड़ने का है. इनकी गंदी नजर आपके घरों पर टिकी हुई है. दिल्ली में 40 लाख से ज्यादा झुग्गीवाले हैं, यह सभी इकट्ठे होकर सड़कों पर आकर आंदोलन करेंगे. मैं बीजेपी को चेतावनी देना चाहता हूं कि सुधर जाओ, झुग्गियां तोड़ना बंद करो. अगर झुग्गियां तोड़ना बंद नहीं किया तो तुम्हारा सिंहासन डोलने में वक्त नहीं लगेगा.” केजरीवाल ने कहा, यही जंतर-मंतर है, जहां से कांग्रेस सरकार की उल्टी गिनती शुरू हुई थी.
5 महीने में बीजेपी ने दिल्ली का बुरा हाल कर दिया : केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर हमला जारी रखते हुए कहा, “बीजेपी वालों ने 5 महीने में दिल्ली का बुरा हाल कर दिया. ये कह रहे थे कि हम 4 इंजन की सरकार हैं, मैं तो कहूंगा आप 10 इंजन की सरकार हैं. केंद्र सरकार इनका है, दिल्ली सरकार इनकी है, नगर निगम इनका है. सभी इंजन ही इंजन हैं, लेकिन कुछ करके दिखा दो. हम अच्छी खासी दिल्ली छोड़कर गए थे, 24 घंटे बिजली आती थी, इनकी सरकार में 6-7 घंटे के पॉवर कट लगते हैं. अब ये कह रहे हैं कि एक साल रुक जाओ, दिल्लीवालों की मुफ्त बिजली भी बंद कर देंगे.”
मोदी की गारंटी झूठी और फर्जी है : केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा, “कांग्रेस और बीजेपी दोनों भाई-बहन हैं. 75 साल में इन्होंने कभी भी स्कूल-अस्पताल, बिजली-पानी पर बात नहीं की। ये केवल लूटने का काम करते हैं. दिल्ली की झुग्गियों में 40 लाख लोग रहते हैं, अगर ये इकट्ठे हो गए तो किसी की औकात नहीं है जो आपकी झुग्गी तोड़ने आ जाये. अब मोदी की गारंटी पर कभी विश्वास मत करना, मोदी की गारंटी झूठी और फर्जी है.”
मोदी जी की झूठी गारंटियों पर भरोसा नहीं करना
अरविंद केजरीवाल ने कहा, “मोदी जी ने आप लोगों को ‘जहां झुग्गी-वहां मकान’ की गारंटी दी थी लेकिन उनका मतलब ‘जहां झुग्गी-वहां मैदान’ था और अब इन्होंने झुग्गियां तोड़कर मैदान बना दिया है. मोदी जी की गारंटी झूठी है. अब आप लोग ध्यान रखना कि कभी भी मोदी जी की झूठी गारंटियों पर भरोसा नहीं करना है.”
बीजेपी और कांग्रेस एक जैसी पार्टी : केजरीवाल
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, “बीजेपी और कांग्रेस एक जैसी पार्टी है, दोनों ने मिलकर दिल्ली का चुनाव लड़ा था. कांग्रेस के समय भी पूरी दिल्ली में बहुत झुग्गियां तोड़ी जाती थी, मुझे याद है जब ये पांडव नगर की झुग्गिया तोड़ने आए थे तो मैंने और मनीष सिसोदिया ने झुग्गियां तोड़ने नहीं दी थी. ये दोनों गरीब विरोधी और अमीरों की पार्टी हैं.”