Lok Sabha Election 2024 : दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के तिहाड़ जेल से बाहर आने के बाद आम आदमी पार्टी (आप) में नया जोश भर आया है. केजरीवाल न्यायिक हिरासत में 40 दिन बिताने के बाद शुक्रवार को अंतरिम जमानत पर तिहाड़ जेल से बाहर आए और अपने घर पहुंचे. यहां उन्होंने अपने माता-पिता का आशीर्वाद लिया. जेल से बाहर आने के बाद उन्होंने पहली प्रतिक्रिया देते हुए भगवान हनुमान को धन्यवाद दिया और भारत में कथित ‘तानाशाही’ को समाप्त करने के लिए लोगों का समर्थन मांगा.
इसके बाद केजरीवाल शनिवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर में पूजा की. उनके साथ उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान भी नजर आए.
आप सांसद संजय सिंह ने अरविंद केजरीवाल के मंदिर पहुंचने से पहले कहा कि आज शनिवार है और भगवान हनुमान का दिन है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपनी पत्नी और परिवार के साथ दर्शन के लिए आ रहे हैं और देश के लोकतंत्र और संविधान को बचाने के लिए भगवान से प्रार्थना करेंगे. भगवान हनुमान उनकी इच्छा पूरी करें..मेरी यही कामना है.
संबंधित खबर
और खबरें