आतिशी की गिरफ्तारी की ‘साजिश’ का आरोप, परिवहन विभाग ने केजरीवाल के दावे को बताया भ्रामक
Arvind Kejriwal's allegations conspiring to arrest CM Atishi: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सीएम आतिशी की गिरफ्तारी की साजिश का आरोप लगाया है. जिसे परिवहन विभाग ने खारिज कर दिया.
By ArbindKumar Mishra | December 29, 2024 10:07 PM
Arvind Kejriwal’s allegations conspiring to arrest CM Atishi: दिल्ली परिवहन विभाग ने मुख्यमंत्री आतिशी की गिरफ्तारी की ‘साजिश’ के अरविंद केजरीवाल के आरोपों को खारिज कर दिया है. पूर्व मुख्यमंत्री का दावा है कि महिला के लिए मुफ्त बस यात्रा से जुड़े मामले को लेकर सीएम आतिशी के खिलाफ जांच पर विचार किया जा रहा है. केजरीवाल ने दावा किया है कि आम आदमी पार्टी को चुनावी अभियान से दूर करने के लिए झूठे मामले में आतिशी को गिरफ्तार करने की साजिश हो रही है. आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक के दावे को दिल्ली परिवहन विभाग ने भ्रामक बताया और आरोपों को खारिज कर दिया.
परिवहन विभाग के प्रधान सचिव ने सीएम आतिशी को लिखा पत्र
दिल्ली परिवहन विभाग के मुख्य सचिव ने मुख्यमंत्री आतिशी को पत्र लिखा और केजरीवाल के दावे को भ्रामक बताया. उन्होंने अपने पत्र में लिखा, “मेरा ध्यान टीवी और सोशल मीडिया पर चल रही खबरों की ओर आकर्षित हुआ है, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आरोप लगा रहे हैं कि महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा से संबंधित मामले में परिवहन विभाग में आपके खिलाफ जांच की जा रही है.” “मैं यह बताना चाहूंगा कि परिवहन विभाग द्वारा ऐसी किसी जांच पर विचार भी नहीं किया गया है. साथ ही इस संबंध में जीएनसीटीडी के सतर्कता विभाग से भी कोई संवाद प्राप्त नहीं हुआ है. दावा पूरी तरह से गलत और भ्रामक है.”
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 25 दिसंबर को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस किया था. जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था, “हाल ही में सीबीआई, ईडी और आयकर के बीच एक बैठक हुई थी. उन्हें ऊपर से सीएम आतिशी के खिलाफ कोई भी झूठा मामला बनाकर उन्हें गिरफ्तार करने के निर्देश दिए गए हैं.” केजरीवाल के दावे पर राजनीति गर्म है.