सीएम अशोक गहलोत ने ‘राजस्थान भवन’ के लिए जमीन आवंटन को लेकर मुख्यमंत्रियों को लिखा पत्र

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन को लिखा है कि चेन्नई में राजस्थान भवन बनने से दोनों राज्यों की समृद्ध संस्कृतियों के संपर्क में वृद्धि होगी.

By Agency | June 15, 2023 8:14 AM
an image

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने नवी मुंबई में स्थित राजस्थान भवन के तर्ज पर प्रवासी राजस्थानियों के लिए राजस्थान भवन निर्माण के लिए भूमि आवंटन का अनुरोध करते हुए कर्नाटक, तमिलनाडु एवं पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखा है. गहलोत ने पत्र में अनुरोध किया है कि राजस्थान भवन के निर्माण हेतु बेंगलुरू, कोलकाता तथा चेन्नई में उचित स्थान पर तीन-तीन हजार वर्गमीटर भूमि का आवंटन किया जाए.

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पत्र में कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को लिखा है कि आईटी सिटी बेंगलुरू में राजस्थान भवन के निर्माण से शहर में रह रहे प्रवासी राजस्थानियों को विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध होने के साथ-साथ राजस्थानी कला एवं संस्कृति से जुड़े कार्यक्रम एवं प्रदर्शनी आयोजित हो सकेंगी. उन्होंने कहा है कि इससे सांस्कृतिक आदान-प्रदान को बढ़ावा मिलेगा.

ममता बनर्जी को गहलोत ने क्या लिखा

सरकारद्वारा जारी बयान के अनुसार, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को लिखे पत्र में गहलोत ने कहा है कि ‘सिटी ऑफ जॉय’ कोलकाता में राजस्थान भवन के निर्माण से शहर में रहने वाले राजस्थानी प्रवासियों एवं यात्रा कर रहे राजस्थानियों को घर से दूर घर जैसा वातावरण मिल सकेगा और वे राजस्थानी व्यंजनों का भी लुत्फ उठा सकेंगे. उन्होंने कहा कि इस कदम से दोनों राज्यों की महान संस्कृतियों के बीच सांस्कृतिक आदान-प्रदान को और गति मिलेगी.

Also Read: Rajasthan: फ्री में स्मार्टफोन और 3 साल तक फ्री इंटरनेट, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का ऐलान
मुख्यमंत्री एम के स्टालिन को गहलोत ने क्या लिखा

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन को लिखा है कि चेन्नई में राजस्थान भवन बनने से दोनों राज्यों की समृद्ध संस्कृतियों के संपर्क में वृद्धि होगी. चेन्नई में राजस्थान के आगंतुक घर से दूर राजस्थानी आतिथ्य और व्यंजनों का लाभ उठा सकेंगे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version