I&B Ministry on Ayodhya Ram Mandir : सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने शनिवार को एक अधिसूचना जारी की है और अयोध्या में राम लला प्राण प्रतिष्ठा के संदर्भ में गलत, झूठी और फर्जी खबरों के प्रसार को रोकने की सलाह दी है. मंत्रालय ने विशेष तौर पर समाचार पत्रों, टेलीविजन चैनलों, डिजिटल समाचार प्रकाशकों और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को एक सलाह जारी की है, जिसमें उन्हें ऐसी किसी भी ऐसी खबर को प्रसारित ना करने की सलाह दी है जिससे सामाजिक सौहार्द्य को नुकसान पहुंचे. साथ ही अधिसूचना में यह भी कहा गया है कि ऐसी किसी भी खबर को प्रकाशित ना करें जो झूठी हो या जिससे हेरफेर हो सकती है या सांप्रदायिक तनाव पैदा होने की आशंका है. देश में सद्भाव या सार्वजनिक व्यवस्था बनाये रखने के लिए उन्होंने लोगों से अपील की है.
संबंधित खबर
और खबरें