भारत के लाल शुभांशु शुक्ला की आज घर वापसी, कैलिफोर्निया में इस समय होगा यान का टचडाउन

Shubhanshu Shukla: Axiom-4 मिशन के तहत स्पेस स्टेशन पर गए भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला की आज (मंगलवार) घर वापसी होने वाली है. शुभांशु अपनी टीम के साथ ड्रैगन यान की मदद से अमेरिका के कैलिफोर्निया तट के पास समुद्र में लैंड करेंगे.

By Neha Kumari | July 15, 2025 12:40 PM
an image

Shubhanshu Shukla: भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला अंतरिक्ष की लंबी यात्रा के बाद आज (15 जुलाई) घर वापस लौट रहे हैं. उनका स्पेसक्राफ्ट ‘ड्रैगन’ पैराशूट की मदद से दोपहर करीब 3 बजे अमेरिका के कैलिफोर्निया तट के पास पहुंचेगा, जहां समुद्र में विमान को स्प्लैशडाउन या टचडाउन करवाया जाएगा.

शुभांशु शुक्ला Axiom-4 मिशन के तहत स्पेस स्टेशन गए है. इस मिशन में उनके साथ हंगरी के तिबोर कापु, पोलैंड के स्लावोस उज्नानस्की विस्नेव्स्की और पैगी व्हिटसन गई है. अंतरिक्ष यात्रियों की इस टीम का नेतृत्व नासा की महिला अंतरिक्ष यात्री पैगी व्हिटसन कर रही है. इस मिशन के लिए स्पेसएक्स के फाल्कन-9 रॉकेट का इस्तेमाल किया गया है.

बता दें कि शुभांशु शुक्ला दूसरे भारतीय अंतरिक्ष यात्री हैं जो अंतरिक्ष गए हैं. उनसे पहले भारतीय अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा अंतरिक्ष गए थे. शुभांशु ने अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन में सात भारतीय वैज्ञानिक प्रयोग किए. नासा ने जानकारी देते हुए बताया कि किए गए 7 प्रयोगों में से 4 प्रयोग सफल हुए.

स्पेस स्टेशन के लिए रवाना होने से पहले यह मिशन 7 बार पहले अलग-अलग कारणों से टाला गया था. जानकारी के अनुसार स्पेसक्राफ्ट ड्रैगन 28 हजार किलोमीटर की रफ्तार से आगे बढ़ते हुए धरती की ओर आ रहा है, जिसकी रफ्तार निर्धारित दूरी पार करने पर समय-समय पर कम कर दी जाएगी. यह विमान 2000 डिग्री सेल्सियस तक का तापमान झेलने की क्षमता रखता है. यूरोपियन स्पेस एजेंसी ने कहा है कि विमान की सफल लैंडिंग की उम्मीद है, लेकिन मौसम और तकनीकी चीजें इसे प्रभावित कर सकती हैं.

यह भी पढ़े: Autorickshaw Fares Hiked : ऑटोरिक्शा से चलना हुआ महंगा, सामान ले जाने पर देना होगा पैसा

यह भी पढ़े: Watch Video : चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने जोर से पकड़ा जयशंकर का हाथ, देखें वीडियो

यह भी पढ़े: Tariff On Tomato: टमाटर को देखकर लाल हुए ट्रंप, लगा दिया 17% टैरिफ

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version