दिवाली का त्योहार आज पूरे देश में मनाया जा रहा है. इससे एक दिन पहले बुधवार को अयोध्या में सरयू नदी के तट पर 8वें दीपोत्सव के अवसर पर दो वर्ल्ड रिकॉर्ड बने जिसकी मनमोहक तस्वीर सामने आई है. एक साथ सबसे अधिक लोगों द्वारा आरती करने और सबसे अधिक दीये जलाने के 2 ‘गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड’ बनें.
पवित्र शहर में सरयू नदी के तट पर राम की पैड़ी सहित 55 घाटों पर 2 रिकॉर्ड बनाए गए. यहां 25 लाख से अधिक मिट्टी के दीये एक साथ जलाए गए और 1,121 ‘वेदाचार्य’ (धार्मिक ग्रंथों के शिक्षक) ने एक साथ ‘आरती’ की. दीयों की गिनती की बात करें तो इसे ड्रोन के जरिए किया गया.
‘गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड’ के निर्णायक प्रवीण पटेल ने नए रिकॉर्ड की घोषणा की. वे ‘गिनीज कंसल्टेंट’ निश्चल भरोट के साथ यहां पहुंचे थे. पटेल ने कहा कि यूपी पर्यटन विभाग, अयोध्या जिला प्रशासन और सरयू आरती समिति के द्वारा सबसे अधिक 1,121 लोगों द्वारा आरती किया गया. सभी को बधाई हो.
दूसरे रिकॉर्ड के बारे में गिनीज जूरी ने कहा कि टोटल 25,12,585 दीये जलाकर यूपी पर्यटन विभाग, अयोध्या जिला प्रशासन और डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय, सबसे अधिक दीयों के एक साथ प्रज्वलन के लिए नए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड का खिताब अपने नाम कर लिया है.
Read Also: Ayodhya Deepotsav: अयोध्या ने रचा इतिहास, 25 लाख से अधिक दीये जलाने का बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद इस पहले दीपोत्सव पर इस बार यूपी सरकार ने अनूठी पहल की. पहली बार 1,121 वेदाचार्यों ने एक साथ सरयू नदी की आरती की जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार शाम सरयू माता (नदी) की आरती की. इस मौके पर 1,121 वेदाचार्य एक ही रंग के परिधान में एक स्वर में आरती करते नजर आए.
2017 में अयोध्या में 1.71 लाख, 2018 में 3.01 लाख, 2019 में 4.04 लाख, 2020 में 6.06 लाख व 2021 में 9.41 लाख, 2022 में 15.76 लाख, 2023में 22.23 लाख दीप प्रज्ज्वलित किए गये थे और रिकॉर्ड बना था.
इस बार 25.12 लाख से अधिक दीप प्रज्जवलित किए गए. प्रदेश की योगी सरकार में हर वर्ष बढ़ते दीपों के साथ प्रदेश व देश की समृद्धि बढ़ती गई.
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी