एनसीपी (शरद पवार गुट) के नेता जितेंद्र आव्हाड ने भगवान राम को लेकर बुधवार को विवादित बयान दिया, जिसके बाद से बीजेपी हमलावर है. मामले को लेकर बीजेपी नेता राम कदम ने आव्हाड के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराएंगे. उन्होंने कहा कि उनकी मानसिकता राम भक्तों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने की है. वोट बटोरने के लिए वे हिंदू धर्म का मजाक नहीं उड़ा सकते. यह तथ्य कि राम मंदिर बनाया गया है, घमंडी गठबंधन को रास नहीं आ रहा है.
अजित पवार गुट के कार्यकर्ता नाराज
खबरों की मानें तो शरद पवार गुट की एनसीपी के विधायक जितेन्द्र आव्हाड ने बुधवार को पार्टी नेताओं की एक बैठक को संबोधित करते हुए विवादित बयान दिया है. उन्होंने भगवान राम के वनवास के दौरान पर विवादित बात कही जिसके बाद अजित पवार गुट के कार्यकर्ता नाराज हो गये. वो आव्हाड के घर पर प्रभु राम की तस्वीर लेकर आरती करने पहुंच गए.
बीजेपी ने एनसीपी नेता पर साधा निशाना
भगवान राम पर दिए गए विवादित बयान को लेकर बीजेपी आक्रमक हो गई है. बीजेपी विधायक राम कदम ने कहा कि राजनीति के लिए ये बयानबाजी दुर्भाग्यपूर्ण है. इधर, महाराष्ट्र बीजेपी ने भी एनसीपी नेता के बयान पर प्रतिक्रिया दी है. बीजेपी की प्रदेश इकाई ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा- जितेंद्र अवहद आपका सार्वजनिक विरोध हम करते हैं! आपने आज भगवान रामचन्द्र का स्मरण किया…हमें नहीं पता कि हिंदू देवताओं का अपमान करने में उन्हें कौन सी ख़ुशी मिलती है. प्रभु श्री रामचन्द्र आपको सद्बुद्धि दें!
इस बीच बयान को लेकर एनसीपी नेता की सफाई भी सामने आई है. उन्होंने भगवान राम पर अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांग ली है. आपको बता दें कि अयोध्या के राम मंदिर की चर्चा पूरे देश में हो रही है. 22 जनवरी को रामलला अयोध्या पधार रहे हैं. इस दिन रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का पर्व है. अपने भगवान के लिए अयोध्या दिव्य व भव्य हो रही है. सज-संवर रही है. इस बीच कई राजनीतिक दल के नेताओं को प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने का निमंत्रण मिला है. कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी सहित अन्य नेताओं को भी आमंत्रित किया गया है.
#WATCH मुंबई: शरद पवार गुट के नेता जितेंद्र आव्हाड के बयान पर भाजपा नेता राम कदम ने कहा, "…क्या हो गया है इन्हें? एक ओर शरद पवार की चुप्पी, दूसरी ओर उद्धव ठाकरे की चुप्पी… परिवार को कैसे राजनीति में लाएं उन्हें(उद्धव ठाकरे) बस इसी बात की पड़ी है… ये सोची समझी राजनीति है…… pic.twitter.com/Xid6I6FDqb
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 4, 2024
शरद पवार गुट के नेता जितेंद्र आव्हाड के बयान पर भाजपा नेता राम कदम ने कहा कि क्या हो गया है इन्हें? एक ओर शरद पवार की चुप्पी, दूसरी ओर उद्धव ठाकरे की चुप्पी… परिवार को कैसे राजनीति में लाएं उन्हें(उद्धव ठाकरे) बस इसी बात की पड़ी है… ये सोची समझी राजनीति है… बार-बार हिंदू समाज का मजाक उड़ाओ और किसी एक संप्रदाय को खुश करो.
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी