Viral Video: बाहर खेलना चाह रहा था नन्हा टाइगर, मां ले गई घर के अंदर, गुस्से से चीखने लगे ‘छोटे सुल्तान’

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में एक छोटा टाइगर दिखाई दे रहा है, जो कोई आवाज सुनकर उस दिशा में जाने लगता है. इसी दौरान उसकी मां ने उसे पकड़कर कमरे के अंदर कर दिया. इस बात से छुटकू बाघ काफी नाराज नजर आने लगा.

By Pritish Sahay | July 28, 2025 5:20 PM
an image

Viral Video: बच्चे इंसानों के हो या जानवरों के उनमें खेलने और मन मुताबिक चीजें करने की इच्छा होती है. अगर कोई उन्हें बीच में रोकता या टोकता है तो वो नाराज हो जाते हैं. सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में एक छोटा टाइगर दिखाई दे रहा है, जो कोई आवाज सुनकर उस दिशा में जाने लगता है. इसी दौरान उसकी मां ने उसे पकड़कर कमरे के अंदर कर दिया. इस बात से छुटकू बाघ काफी नाराज नजर आने लगा. हालांकि उसकी मां के सामने उसकी एक नहीं चली.

हाथ पैर पटकने लगा नन्हा टाइगर

वीडियो में दिख है कि कुछ आवाज सुनकर नन्हा बाघ उसी दिशा में जाने लगता है. वो अपने मुंह से आवाज भी निकालता है. अपने नन्हे कदमों से वो सीढ़ी के नीचे आता है. इसी समय उसकी मां उसे देख लेती है. उसकी मां उसे अपने मुंह में सावधानी से पकड़ कर कमरे के अंदर ले जाती है. लेकिन इस पर छोटे बाघ को काफी गुस्सा आता है. वो हाथ पैर पटकता रहता है. लेकिन, उसकी मां के सामने उसकी एक भी नहीं चलती और मां उसे जबरन कमरे में ले गई. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

कई लोगों ने किया वीडियो को पसंद

सोशल मीडिया पर इस वीडियो के काफी पसंद किया जा रहा है. इसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर @AMAZlNGNATURE की आईडी से शेयर किया गया है. इस वीडियो को अब तक 3 लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है. 4 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है. वीडियो पर काफी कमेंट भी आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा ‘बेबी टाइगर की हरकत वाकई किसी बच्चे के जैसा है.’ एक अन्य यूजर ने लिखा ‘जब बाघ शावकों का घर के अंदर रहने का समय समाप्त हो जाता है तो उनकी प्रतिक्रिया इतनी तीव्र क्यों होती है?’ कई लोगों ने रिएक्शन जताते हुए वाऊ लिखा है. कुछ यूजर्स ने इमोजी के जरिए अपनी प्रतिक्रिया दी है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version