Bageshwar Dham Accident: बागेश्वर धाम में बड़ा हादसा, एक की मौत 10 से ज्यादा लोग घायल
Bageshwar Dham Accident: मध्यप्रदेश के छतरपुर में प्रसिद्ध बागेश्वर धाम में फिर एक अनहोनी हो गई है. एक ढाबे की दीवार गिरने से एक महिला श्रद्धालु की जान चली गई है और 10 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. मिली जानकारी के अनुसार दीवार गिरने की वजह बारिश बताई जा रही है.
By Anjali Pandey | July 8, 2025 1:10 PM
Bageshwar Dham Accident: छतरपुर के बागेश्वर धाम में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर जुटे लोगों के साथ एक बड़ा हादसा हो गया है. बारिश से बचने के लिए ढाबे के नीचे छुपे लोग हादसे का शिकार हो गए. ढाबे की दीवार गिरने की वजह से मलबे में दबकर अनीता देवी जो मिर्जापुर की रहने वाली थी, उनकी मृत्यु हो गई है और 10 से ज्यादा लोगों को चोट पहुंची है. घायलों को अस्पताल ले जाया गया है, जिनमें से कुछ लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है.
छतरपुर के सीएमएचओ ने दी जानकारी….
चीफ मेडिकल एंड हेल्थ ऑफिसर आरपी गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया है कि शर्मा ढाबे की दीवार बारिश की वजह से गिरी थी, जिसमें बैठे लोग इसकी चपेट में आ गए. अस्पताल में एक शव आया है और 10 घायलों को लाया गया है. घायल हुए लोगों का इलाज अस्पताल में जारी है. जितने लोगों को गंभीर चोट आई हैं, उनकी और जांच की जा रही है. हादसे में जितने भी लोग प्रभावित हुए थे, उन्हें मलबे से निकाल लिया गया है.
#WATCH | Chhatarpur, Madhya Pradesh | One person dead, 10 injured in a wall collapse incident at a local eatery near Bageshwar Dham in Gadha village. The incident occurred following heavy rainfall in the area
बागेश्वर धाम में 3 जुलाई को भी बारिश की वजह से एक हादसा हुआ था. इसमें परिसर में लगा एक टेंट गिर गया था. इस घटना में उत्तर प्रदेश के रहने वाले श्यामलाल कौशल की मृत्यु हो गई थी. बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र शास्त्री ने इस घटना के बाद कहा था कि टेंट एक पुरानी जगह पर लगा था, जहां केवल बारिश से बचने के लिए कुछ लोग खड़े थे. उनमें से एक व्यक्ति टेंट के नीचे लेटा हुआ था, जिसके ऊपर रोड गिर गई थी. इसकी वजह से वह गंभीर रूप से घायल हो गया था और उसकी मौत हो गई.