Bahraich Violence : उत्तर प्रदेश के बहराइच में विरोध प्रदर्शन हिंसक हो गया है. पुलिस आंसू गैस और लाठीचार्ज करके प्रदर्शन को कंट्रोल करने का प्रयास कर रही है जिसका वीडियो सामने आया है. महसी के महाराजगंज इलाके में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान गोली लगने से एक व्यक्ति की मौत पर लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इलाके में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है.
सोमवार को बहराइच में विरोध प्रदर्शन हिंसक हो गया. अस्पताल और दुकानों में आग लगा दी गई. बहराइच जिले के एक गांव में रविवार को हुई सांप्रदायिक हिंसा के सिलसिले में पुलिस ने एक शख्स के खिलाफ मामला दर्ज किया है. मामले में करीब 30 लोगों को हिरासत में लिया गया है. हिंसा में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी.
सीसीटीवी फुटेज देख कर अराजक तत्वों की पहचान
बहराइच की पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने मीडिया को बताया कि महसी तहसील के अंतर्गत महाराजगंज इलाके में तनाव था. जब एक जुलूस मुस्लिम बहुल इलाके से गुजर रहा था तभी दूसरे समुदाय के एक व्यक्ति पर कथित तौर पर हमला किया गया, जिससे उसकी मौत हो गई. अशांति प्रभावित सभी क्षेत्रों में सामान्य स्थिति बहाल करने का प्रयास किया जा रहा है. इलाके में पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है, और हिंसा प्रभावित इलाकों के सीसीटीवी फुटेज देख कर अराजक तत्वों की पहचान की जा रही है, और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
गाना बजाने को लेकर सांप्रदायिक टकराव
वृंदा शुक्ला ने कहा कि घटना के सिलसिले में सलमान नामक एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. बताया जाता है कि उसकी दुकान से कथित गोलीबारी हुई थी. संदिग्ध लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. पुलिस के अनुसार, रविवार को एक गांव में जुलूस के दौरान गाना बजाने को लेकर हुए सांप्रदायिक टकराव के दौरान गोली लगने से 22 वर्षीय एक युवक की मौत हो गई. इस दौरान हुए पथराव और गोलीबारी में करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए.
#WATCH | On the Bahraich incident, Vrinda Shukla, SP, Bahraich says "We are gaining control of the whole situation. We have mobilised all our forces. We are trying to disperse all the miscreants who are trying to create trouble. The situation is under control…" pic.twitter.com/UgP56EowB6
— ANI (@ANI) October 14, 2024
राम गोपाल मिश्रा की हिंसा में मौत
यह घटना उस समय हुई जब विसर्जन के लिए देवी दुर्गा की मूर्ति लेकर मंसूर गांव के महाराजगंज बाजार से एक जुलूस गुजर रहा था. जुलूस में शामिल रेहुआ मंसूर गांव के निवासी राम गोपाल मिश्रा (22) को गोली लग गई. मिश्रा के एक परिजन ने बताया कि उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया. फखरपुर कस्बे और कुछ अन्य स्थानों पर इसी तरह के प्रस्तावित जुलूस रद्द कर दिए गए.
दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा: सीएम योगी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हिंसा की निंदा की और कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. मुख्यमंत्री ने पर्याप्त इंतजाम कर समय पर प्रतिमा विसर्जन कराने तथा धार्मिक संगठनों से संवाद करने के निर्देश प्रशासन को निर्देश दिये.
(इनपुट पीटीआई)
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी