Bal Thackeray Viral Video: उद्धव की रैली में दिख गए बालासाहेब, आप भी जाएंगे चौंक

Bal Thackeray Viral Video: महाराष्ट्र की राजनीति ने नई करवट लेनी शुरू कर दी है. उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे दोनों भाई लंबे समय बाद एक साथ आए हैं. शनिवार को मुंबई में दोनों की पार्टी, उद्धव ठाकरे गुट (UBT) और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) ने संयुक्त रैली की. रैली में दोनों भाई को एक मंच पर देखना जितना आश्चर्य की बात रही, उससे कहीं अधिक एक शख्स को देखकर लोग हैरान रह गए. रैली में अचानक बाल ठाकरे जैसा दिखने वाला शख्स लोगों के बीच पहुंच गया. जिसे देखकर सभी चौंक गए. आप भी बंदे को देखेंगे तो हैरान रह जाएंगे.

By ArbindKumar Mishra | July 5, 2025 2:54 PM
an image

Bal Thackeray Viral Video: उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे की मुंबई के वर्ली डोम में संयुक्त रैली की. इस दौरान भिड़ में अचानक बालासाहेब ठाकरे दिखने लग. लोगों को कुछ देर समझ में नहीं आया. अपनी आखों पर उन्हें भरोसा नहीं हो रहा था कि आखिर अचानक बाला साहेब कैसे आ गए. दरअसल उद्धव ठाकरे गुट (यूबीटी) और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) की संयुक्त रैली में बालासाहेब ठाकरे की वेशभूषा में एक व्यक्ति पहुंच गया.

बाल ठाकरे की तरह दिखने वाले व्यक्ति से सेल्फी लेने वालों की मची होड़

मुंबई में रैली के दौरान बाला साहेब की तरह दिखने वाले शख्स ने पूरी महफिल लूट ली. उसने बाल ठाकरे की तरह ही ड्रेस पहन रखी थी. शख्स ने बाला साहेब की ही तरह गले में माला और ब्लैक रंग का चश्मा भी पहन रखा था. उसके हाव-भाव भी बाला साहेब की तरह की थे. बंदे के साथ सेल्फी लेने वालों की होड़ मच गई. बंदे ने भी लोगों को निराश नहीं किया, बल्कि आराम से सेल्फी भी खिंचाई.

उद्धव और राज की संयुक्त रैली पर क्या बोलीं प्रियंका चतुर्वेदी

शिवसेना (यूबीटी) और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) की संयुक्त रैली पर शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, “हमने एक ऐतिहासिक क्षण देखा है. जैसा कि राज ठाकरे ने कहा, बालासाहेब जो नहीं कर सके, वह देवेंद्र फडणवीस ने किया है. इससे पता चलता है कि वे एकजुट रहेंगे. दोनों 20 साल बाद एक साथ आए हैं. लोगों का उत्साह दर्शाता है कि वे चाहते थे कि दोनों एक साथ आएं.”

आनंद दुबे ने क्या कहा?

उद्धव ठाकरे गुट (यूबीटी) और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) की संयुक्त रैली पर शिवसेना (यूबीटी) नेता आनंद दुबे ने कहा, “दोनों भाइयों ने दिखा दिया है कि वे बालासाहेब ठाकरे के वंशज हैं और वे ही उनके विचारों को आगे बढ़ा रहे हैं… इसका असर आने वाले चुनावों पर पड़ेगा. एमएनएस और शिवसेना यूबीटी का डीएनए एक ही है…”

रिश्ता फेविकोल से भी ज्यादा मजबूत है : किशोरी पेडनेकर

शिवसेना (यूबीटी) और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) की संयुक्त रैली पर शिवसेना (यूबीटी) नेता किशोरी पेडनेकर ने कहा, “दोनों ने वही बातें सामने रखी हैं जो महाराष्ट्र की जनता कहना चाहती थी. यह रिश्ता फेविकोल से भी ज्यादा मजबूत है…”

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version