4 करोड़ रुपये के सिक्कों को लेने से किया इनकार
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शिरडी मंदिर के पास करीबन साढ़े तीन से चार करोड़ रूपये के सिक्के मौजूद हैं और इन सिक्कों को बैंकों ने भी लेने में मना कर दिया है. केवल यहीं नहीं, मंदिर ट्रस्ट के पास भी इन सिक्कों को रखने के लिए जगह में कमी पड़ रही है. जानकारी के लिए बता दें कि शिरडी मंदिर, शहर के 13 नेशनलाइज्ड बैंकों में पैसे जमा करता है. मंदिर के कार्यकारी सीईओ राहुल जाधव के मुताबिक मंदिर में आने वाले भक्त अपनी श्रद्धा के हिसाब साईं बाबा को पैसे चढ़ाते हैं और हफ्ते में दो बार इनको गिना भी जाता है. आगे बताते हुए उन्होंने कहा कि- हर दिन मिलने वाले सिक्कों को रखने के लिए अब मंदिर में जगह नहीं बची है. ऐसे में हमने अहमदनगर के बाह बैंकों में ट्रस्ट के सिक्के जमा करने के प्रयास शुरू कर दिए हैं और सरकार से मदद की गुहार भी लगाई है.
Also Read: नामीबिया और अफ्रीका से लाये गए चीतों का हुआ नामकरण, सियाया को ज्वाला तो ओबान को मिला पवन का नाम
बिल्डिंग गिरने का डर
श्रद्धालुओं द्वारा चढ़ाये गए ये सिक्के मंदिर और बैंकों के लिए मुसीबत बन गए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इन बैंकों में फिलहाल 11 करोड़ रुपये के सिक्के जमा हैं. जिन बिल्डिंग्स में ये सिक्के जमा किये गए हैं उन बिल्डिंग्स में मौजूद अन्य कारोबारी भी काफी डरे हुए हैं. उनका मानना है कि कहीं, सिक्कों के वजन से बिल्डिंग का कोई हिस्सा गिर न जाए. सामने आयी जानकारी के मुताबिक मंदिर ट्रस्ट ने समस्या से निजात पाने के लिए शहर के अन्य बैंकों में अकाउंट खुलवाने की तैयारी कर रही है. केवल यहीं नहीं मंदिर ट्रस्ट ने RBI से गुजारिश भी की है कि इन सिक्कों को रखने के लिए कोई रास्ता निकाला जाए.