पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद हुई हिंसा की जांच सीबीआई ने शुरू कर दी है. इसके पहले कलकत्ता उच्च न्यायालय ने बंगाल हिंसा की जांच के लिए सीबीआई को आदेश दिए थे. कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश के बाद सीबीआई ने चार टीमों का गठन करके हिंसा की जांच शुरू कर दी है. सीबीआई की टीम मृत बीजेपी कार्यकर्ता अभिजीत सरकार के बेलियाघाटा स्थित घर पर भी गई है. बताया जाता है कि सीबीआई की टीम ने उनके परिवार के सदस्यों से पूछताछ की. अभिजीत सरकार की हत्या का मामला कलकत्ता उच्च न्यायालय में विचाराधीन भी है.
सीबीआई की टीम ने हिंसा की जांच की तेज
पश्चिम बंगाल में चुनाव रिजल्ट के बाद हुई हिंसा को लेकर विश्वजीत सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी. विश्वजीत सरकार के भाई अभिजीत सरकार की नतीजों के बाद चुनावी हिंसा में मौत हो गई थी. विश्वजीत सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से विशेष जांच दल (एसआईटी) के गठन की मांग की थी. विश्वजीत सरकार कहना था कि रिजल्ट के बाद हुई हिंसा से जुड़े मामलों की जांच के लिए सीबीआई सही रहेगी. मामले की सीबीआई जांच से सच्चाई सामने आ सकेगी.
बंगाल चुनाव के बाद हुई हिंसा की जांच के लिए सीबीआई ने राज्य को चार हिस्सों में बांटा है. सीबीआई के ज्वाइंट डायरेक्टर लेवल के ऑफिसर्स कोलकाता में हैं. पहले दिन अभिजीत की मौत मामले की जांच शुरू की गई. टीम में पूर्वी क्षेत्र के डीआईजी अखिलेश कुमार सिंह और सीबीआई के चार संयुक्त निदेशक शामिल हैं. सीबीआई ने चार ज्वाइंट डायरेक्टर के नेतृत्व में चार एसआईटी (विशेष जांच दल) का गठन किया है. इन चारों टीमों में कुल 30 अधिकारी हैं.
सीबीआई ने राज्य को चार हिस्सों में बांटा