बेंगलुरू में भारी बारिश और सड़कों पर जमे पानी ने आम जनजीवन को तबाह कर दिया है. सबसे ज्यादा परेशानी कंपनियों में काम करने वालों को हो रही है. उन्हें ऑफिस जाने में खासी मशक्कत करनी पड़ रही है.
भारी बारिश से अनेक आईटी कंपनियों का कामकाज प्रभावित हो रहा है. कई कंपनियों ने वर्क फ्रॉम होम दे दिया है, तो कई कंपनियों के कर्मचारी किसी तरह दफ्तर पहुंच रहे हैं.
वहीं, भारी बारिश का फायदा कैब ड्राइवर भी उठा रहे हैं. कैब ड्राइवर मनमानी किराया वसूलने लगे हैं. कुछ किलोमीटर जाने के लिए कैब ऑनर दो सौ से भी ज्यादा रुपये चार्ज कर रहे हैं. तो वहीं, कई लोग ट्रैक्टर से ऑफिस पहुंच रहे हैं. बीते एक महीने से ज्यादा समय से भारी बारिश के कारण बेंगलुरु में सड़कों पर पानी जमा हुआ है.
इधर, मौसम विभाग ने बेंगलुरु के लिए आज बारिश की रिपोर्ट जारी की है. रिपोर्ट के मुताबिक, इलेक्ट्रॉनिक सिटी में 8 सेमी बारिश, सिटी कार्यालय में 4 सेमी, अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा में 9.6 मिमी और एचएएल हवाई अड्डा में 5 सेमी बारिश हुई है.
मौसम विभाग वैज्ञानिक डॉ गीता अग्निहोत्री ने कहा है कि बेंगलुरु में अगले 2-3 दिनों तक भारी बारिश हो सकती है. यलो अलर्ट जारी किया गया है.
वहीं भारी बारिश की संभावना को देखते हुए इलाके में एनडीआरएफ (NDRF) की 2 टीमें तैनात की गई है. SDRF भी अलग क्षेत्रों में रेस्क्यू कार्य कर रही है. वहीं, टीम ने लोगों से अपील की है कि लोग मौसम ठीक होने तक सुरक्षित जगहों पर ही रहें.
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी