Bengaluru Stampede: कर्नाटक हाई कोर्ट ने कर्नाटक सरकार को जारी किया नोटिस, 10 जून को सुनवाई

Bengaluru Stampede: कर्नाटक हाई कोर्ट ने गुरुवार को चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर हुई भगदड़ की घटना पर राज्य सरकार को नोटिस जारी किया है. हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई थी और 75 लोग घायल हुए थे. हाई कोर्ट ने घटना पर स्वत: संज्ञान लिया और आगे की स्थिति रिपोर्ट मांगी है.

By ArbindKumar Mishra | June 5, 2025 5:39 PM

Bengaluru Stampede: एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर हुए भगदड़ पर कर्नाटक हाई कोर्ट ने स्वत: संज्ञान लेते हुए राज्य सरकार को नोटिस जारी किया. कोर्ट ने कहा, “विभिन्न समाचार पत्रों में खबरें प्रकाशित हुई हैं, जिनमें आरसीबी के विजय जश्न के दौरान हुई त्रासदी का वर्णन किया गया है जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई और 75 लोग घायल हो गए. यह अदालत इस घटना का संज्ञान ले रही है.” वरिष्ठ अधिवक्ता अरुण श्याम ने कहा कि विधान सौदा और स्टेडियम में दो कार्यक्रम हुए, उन्हें यह ब्यौरा देना चाहिए कि एम्बुलेंस कहां तैनात की गई थीं.”

10 जून को होगी सुनवाई

कर्नाटक सरकार को नोटिस जारी करते हुए हाई कोर्ट ने कहा, “त्रासदी के कारण का पता लगाने और भविष्य में इसे कैसे रोका जाए, इस विषय पर हमें कई व्यक्तियों से पत्र प्राप्त हुए हैं. हम राज्य सरकार को नोटिस जारी करते हैं.” कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई 10 जून को तय की है.

अटॉर्नी जनरल ने बताया, अपेक्षा से अधिक लोगों के जुटने से मची भगदड़

कर्नाटक के अटॉर्नी जनरल ने कोर्ट में कहा कि मौके पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात था, लेकिन बुधवार को स्टेडियम के पास अपेक्षा से अधिक लोग एकत्र हुए. एजी ने कहा, “पुलिस आयुक्त और अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, जिनमें 1318 और कुल 1483 अधिकारी शामिल थे, मैदान पर मौजूद थे. स्टेडियम के पास 2.5 लाख से अधिक लोग एकत्र हुए थे.” उन्होंने कहा, “हम भी इसे लेकर उतने ही चिंतित हैं, जितने अन्य लोग. मुख्यमंत्री द्वारा दिया गया पहला बयान मुआवजा दिए जाने और चिकित्सा उपचार उपलब्ध कराए जाने के बारे में था. हम कल रात से ही काम कर रहे हैं. हम किसी भी सुझाव के लिए तैयार हैं.”

आरसीबी की जीत का मनाया जा रहा था जश्न, स्टेडियम में पहुंच गए 2-3 लाख लोग

आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स को हराकर आरसीबी ने 18 साल बाद खिताब जीता. आरसीबी की ऐतिहासिक जीत पर कर्नाटक में जोरदार जश्न मनाया. बेंगलुरु में विराट कोहली सहित टीम के खिलाड़ियों की एक झलक पाने के लिए बड़ी संख्या में प्रशंसक जुट गए. खिलाड़ियों की विक्ट्री परेड खुली बस में निकाली गई थी. खिलाड़ियों के चिन्नास्वामी स्टेडियम पहुंचने से पहले लाखों की संख्या में प्रशंसक पहुंच गए और अंदर घुसने की कोशिश करने लगे. इस दौरान भगदड़ मची, जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई और 30 से अधिक लोग घायल हो गए.

आरसीबी और पुलिस आयुक्त को नोटिस जारी करने की तैयारी

बेंगलुरु के शहरी उपायुक्त जी जगदीश ने कहा कि भगदड़ की घटना की जांच में शामिल होने के लिए कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (केएससीए), रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पुलिस आयुक्त बी दयानंद को नोटिस जारी किया जाएगा. बेंगलुरु शहरी उपायुक्त जी जगदीश चिन्नास्वामी स्टेडियम के पास मची भगदड़ की मजिस्ट्रेट जांच का नेतृत्व कर रहे हैं. जगदीश ने चिन्नास्वामी स्टेडियम का निरीक्षण किया जहां बुधवार को भगदड़ मची थी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version