Twitter पर भी ‘भारत बंद की बात’, कृषि कानूनों को लेकर सोशल मीडिया में उबाल, आपस में भिड़े यूजर्स
Bharat Bandh On Social Media: कृषि कानून के खिलाफ आज किसानों भारत बंद जारी है. भारत बंद के दौरान सुबह 11 से दोपहर तीन बजे तक चक्का जाम की बात कही गई है. Social Media पर भी बंद समर्थक आपस में भिड़ गए हैं.
By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2020 10:44 AM
Bharat Bandh On Social Media: कृषि कानून के खिलाफ आज किसानों का भारत बंद जारी है. भारत बंद के दौरान सुबह 11 से दोपहर तीन बजे तक चक्का जाम की बात कही गई है. देश के कई राज्यों में भारत बंद का असर दिखने लगा है. बिहार के गया और पटना में बंद समर्थकों ने कृषि कानून के विरोध में नारेबाजी की. उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा और पश्चिम बंगाल से ट्रेन को रोकने की खबर आई.
किसानों के भारत बंद को कई राजनीतिक दलों ने भी समर्थन दिया है. बिहार और उत्तरप्रदेश में कानून व्यवस्था बिगाड़ने पर कड़े एक्शन की बात कही गई है. सोशल मीडिया पर भी भारत बंद का असर दिख रहा है. ट्विटर पर #आज_भारत_बंद_है और #हर_शहर_चालू_है ट्रेंड कर रहा है. दोनों हैशटैग के जरिए ट्विटर यूजर्स भारत बंद को लेकर अपनी बातों को रख रहे हैं. ट्वीट के साथ यूजर्स अपने तर्क रख रहे हैं.
सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर पर यूजर्स भारत बंद को लेकर आपस में भिड़े हैं. भारत बंद के समर्थन में ट्वीट किए जा रहे हैं. जबकि, #हर_शहर_चालू_है हैशटैग से भी यूजर्स अपनी बातों को रख रहे हैं. भारत बंद को लेकर मीम्स भी शेयर किए जा रहे हैं. कई यूजर्स भारत बंद को फ्लॉप शो बता रहे हैं. आज के डिजिटल दौर में सोशल मीडिया पर भी बड़ी संख्या में यूजर्स अपनी बातें कहने से नहीं चूक रहे.