Bharat Gaurav Tourist Train: भारत रेलवे ने स्पेशल ट्रेन की शुरुआत करने की बात कही है. इस ट्रेन को भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन के नाम से जाना जाएगा. यह ट्रेन यात्रियों को दक्षिण भारत का दर्शन करवाने के लिए शुरू की जा रही है. रिपोर्ट्स की माने तो इस खास ट्रेन की शुरुआत 11 मार्च को सीकर से की जाएगी. IRCTC के संयुक्त महाप्रबंधक-पर्यटन योगेंद्र सिंह गुर्जर ने इस खास ट्रेन के बारे में बताते हुए कहा कि- श्रद्धालुओं की अपार डिमांड को ध्यान में रखते हुए इस ट्रेन की शुरुआत की जा रही है. यह ट्रेन यात्रा के लिए 10 दिनों का समय लेगी और इसमें कई तरह की आधुनिक सुविधाएं भी मौजूद होंगी. अगर आप भी इस ट्रेन में सफर करने की सोच रहे हैं तो पहले इसके फीचर्स और कीमत के बारे में विस्तार से जान लें.
संबंधित खबर
और खबरें