‘राहुल गांधी के साथ चलने के लिए एक्टर्स को दिये गये पैसे’, भारत जोड़ो यात्रा पर बीजेपी ने उठाये सवाल

महाराष्ट्र में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी के साथ कई बॉलीवुड स्टार नजर आये. पूजा भट्ट, सुशात सिंह, अमोल पालेकर, रिया सेन और रश्मि देसाई ने पिछले दिनों पदयात्रा की. लेकिन इस पर भाजपा ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, पदयात्रा में शामिल होने के लिए बॉलीवुड स्टार को पैसे दिये गये.

By ArbindKumar Mishra | November 22, 2022 7:43 PM
feature

सांसद राहुल गांधी की अगुआई में कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा इस समय महाराष्ट्र पहुंची है. महाराष्ट्र के बुलधाना में पद यात्रा को दो दिनों के लिए विराम दिया गया है. इस बीच राहुल गांधी की पदयात्रा एक बार फिर से विवादों में फंसती नजर आ रही है. राहुल गांधी के पदयात्रा में बॉलीवुड अभिनेत्रियों की मौजूदगी पर बीजेपी ने बड़ा गंभीर सवाल खड़ा कर दिया है.

राहुल गांधी के साथ चलने के लिए बॉलीवुड स्टार को दिये गये पैसे

महाराष्ट्र में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी के साथ कई बॉलीवुड स्टार नजर आये. पूजा भट्ट, सुशात सिंह, अमोल पालेकर, रिया सेन और रश्मि देसाई ने पिछले दिनों राहुल गांधी के साथ पदयात्रा की. लेकिन इस पर बीजेपी हमलावर हो गयी है. भाजपा ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, राहुल गांधी के साथ पदयात्रा में शामिल होने के लिए बॉलीवुड स्टार को पैसे दिये गये.

Also Read: Gujarat Election: गुजरात में शख्स ने बीच में रोका राहुल गांधी का भाषण, फिर पूर्व कांग्रेस चीफ ने किया ऐसा

बॉलीवुड स्टार को लेकर फेसबुक पोस्ट वायरल

बीजेपी ने एक वायरल फेसबुक पोस्ट को लेकर राहुल गांधी की पदयात्रा पर निशाना साधा. दरअसल फेसबुक पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि कांग्रेस ने मध्य प्रदेश में राहुल गांधी के साथ पदयात्रा के लिए बॉलीवुड स्टार को आमंत्रित किया गया है. मैसेज में दावा किया गया है कि स्टार संभव लागत में राहुल गांधी के साथ 15 मिनट तक पदयात्रा में शामिल होने के लिए अपना स्लॉट बुक करा सकते हैं. भाजपा नेता अमित मालवीय ने कहा, ये लोग कौन हैं, जो चंद पैसों के लिए राहुल गांधी का साथ देने के लिए तैयार हैं.

बीजेपी पर कांग्रेस का पलटवार

राहुल गांधी की पदयात्रा पर सवाल उठाने पर कांग्रेस ने बीजेपी पर पलटवार किया है. कांग्रेस ने कहा, जिस तरह से भारत जोड़ो यात्रा को बदनाम करने की बीजेपी की ओर से साजिश हो रही है, उससे साफ होता है कि हमारी यात्रा सही रास्ते पर है. कांग्रेस ने कहा, भाजपा के निरंकुश और विभाजनकारी एजेंडे के खिलाफ खड़े होने की जरूरत है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version