कांग्रेस नेता राहुल गांधी की अगुवाई में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ शनिवार सुबह दिल्ली में प्रवेश कर गयी. दिल्ली में यात्रा से जुड़े लोगों को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि नफरत को भारत से मिटाने की जरूरत है. केंद्र सरकार पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि ये मोदी नहीं, अडानी-अंबानी की सरकार है.
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने आगे कहा कि किसानों और छोटे व्यापारियों की समस्या का हल निकाला जाना चाहिए. देश के युवा पकौड़े बनाने को मजबूर हैं. उन्होंने कहा कि आपका ध्यान इधर से उधर भटकाने का काम किया जा रहा है जो सच्चे मुद्दे हैं उस पर आपका ध्यान हटाने की साजिश की जा रही है.
चीन ने हमारी 2 हजार वर्ग किमी. की जमीन पर किया कब्जा
राहुल गांधी ने कहा कि मेरी छवि को खराब करने के लिए भाजपा सरकार ने करोड़ों रुपये लगा दिये. चीन के साथ तनाव को लेकर उन्होंने कहा कि चीन ने हमारी जमीन पर कब्जा कर लिया है. चीन ने हमारी 2 हजार वर्ग किमी. की जमीन पर कब्जा कर लिया है.
मोदी की सरकार नहीं, अंबानी अडानी की सरकार
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि पूरा देश जानता है कि ये नरेंद्र मोदी की सरकार नहीं, अंबानी अडानी की सरकार है. मैं 2,800 किमी चला, मुझे कहीं भी नफरत या हिंसा नहीं दिखी मगर मैं जब भी न्यूज चैनल खोलता हूं तो हमेशा नफरत-हिंसा दिखाई देती है.
Also Read: सावरकर पर विवादित बयान देकर फंसे राहुल गांधी, परिवाद मामले में 9 जनवरी को सुनवाई, बढ़ी मुश्किलें…
किसान और छोटे व्यापारियों की चर्चा
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि हिंदुस्तान के 2-3 अरबपतियों को 1 लाख करोड़, 2 लाख करोड़, 3 लाख करोड़ आसानी से दे दिया जाता है मगर ये(किसान और छोटे व्यापारी) बैंक के सामने जाते हैं तो इनको धकेलकर निकला दिया जाता है. उन्होंने कहा कि अगर इस देश को कोई रोजगार दे सकता है तो वो किसान और छोटे व्यापारी दे सकते हैं क्योंकि ये देश में लाखों हैं. ये लोग 24 घंटे लगे रहते हैं. इनके लिए बैंक के दरवाजे बंद रहते हैं.
मल्लिकार्जुन खरगे ने क्या कहा
लोगों को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा से भाजपा डर गयी है इसलिए कोरोना का बहाना हो रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वास्थ्य मंत्री को कहा कि देश में कोरोना बढ़ रहा है इसका प्रचार करो. प्रचार करके पीएम संसद में मास्क लगाकर आए और मैंने उन्हें बाहर देखा जहां वे बिना मास्क के थे.
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी

