Bharat Jodo Yatra: सेल्फी ले रहे समर्थक का राहुल गांधी ने झटका हाथ! सोशल मीडिया पर वीडियो हो रहा वायरल
सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है. बीजेपी के सभी नेता इस घटनाक्रम की निंदा कर रहे है. इस वीडियो को भाजपा के आइटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने शेयर किया है और इस पर कमेंट्स भी किया है. वायरल वीडियो में दिख रहा है कि राहुल गांधी पार्टी के कार्यकर्ता और समर्थकों के साथ मंच पर खड़े है.
By Aditya kumar | December 21, 2022 5:35 PM
Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा आज राजस्थान-हरियाणा बॉर्डर के नूंह से शुरू हुई. सात सितंबर को कन्याकुमारी से शुरू हुई ‘भारत जोड़ो यात्रा’ अपने राजस्थान चरण को पूरा करने के बाद बुधवार को हरियाणा में दाखिल हुई. पार्टी नेताओं के मुताबिक यात्रा 24 दिसंबर को दिल्ली में पहुंचेगी और उसके बाद नौ दिन का विराम रहेगा. इस दौरान राहुल गांधी एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा रहा है कि कांग्रेस के समर्थक राहुल गांधी के साथ सेल्फ़ी लेने की कोशिश कर रहे है लेकिन वो उस समर्थक का हाथ झटक देते है.
सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है. बीजेपी के सभी नेता इस घटनाक्रम की निंदा कर रहे है. इस वीडियो को भाजपा के आइटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने शेयर किया है और इस पर कमेंट्स भी किया है. वायरल वीडियो में दिख रहा है कि राहुल गांधी पार्टी के कार्यकर्ता और समर्थकों के साथ मंच पर खड़े है. इस दौरान वहां मौजूद समर्थक और कार्यकर्ता कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के साथ सेल्फ़ी लेने और तस्वीर खिंचवाने की होड़ में जुटे हुए है. इसी दौरान एक समर्थक जब राहुल गांधी के साथ सेल्फ़ी लेने की कोशिश करता है तो उसका हाथ झटक देते है. और उसके बाद वहां मौजूद अन्य नेता उस शख्स को पीछे हटा देते है.
इस वीडियो को लेकर तरह तरह के कमेन्ट आ रहे है. जहां एक ओर कुछ लोग इसकी आलोचना कर रहे है वहीं, कुछ लोग पूरा माजरा समझने की कोशिश में जुटे है. इस कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने राजस्थान में कांग्रेस सरकार की योजनाओं और कार्यक्रमों की प्रशंसा करते हुए बुधवार को कहा कि सरकार की पहल का उद्देश्य समाज के प्रत्येक वर्ग को सुरक्षा प्रदान करना, दिल और दिमाग से भय निकालना और युवा पीढ़ी के उज्ज्वल भविष्य का आश्वासन देना है. राजस्थान में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के समापन पर राहुल ने राज्य के लोगों के नाम एक संदेश में कहा कि लोगों ने भी अपने दर्द और चिंताओं को साझा किया और उम्मीद जताई कि राज्य सरकार उनके लिए काम करेगी.