Bharat Shakti: तोपों, टैंकों और लड़ाकू विमानों की गर्जना से गूंज उठा पोखरण, पीएम मोदी बोले- यही तो है भारत शक्ति
Bharat Shakti: राजस्थान के पोखरण में तीनों सेनाओं के स्वदेश निर्मित रक्षा उपकरणों की शक्ति का मंगलवार से प्रदर्शन शुरू कर दिया गया है. इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया. इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे भी मौजूद थे. उद्घाटन के बाद पीएम मोदी ने जैसलमेर के पोखरण फील्ड फायरिंग रेंज में सेना के एक जीप पर सवार हुए और टैकों, तोपों और लड़ाकू विमानों का निरीक्षण किया. इस दौरान पीएम मोदी ने संबोधित भी किया.
By ArbindKumar Mishra | March 18, 2024 3:37 PM
Bharat Shakti: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, हमारी तोपों, टैंकों, लड़ाकू जहाजों, हेलीकॉप्टर, मिसाइल सिस्टम की जो गर्जना आप देख रहे हैं, यही तो भारत शक्ति है. हथियार और गोला-बारूद, संचार उपकरण, साइबर और स्पेस तक हम मेड इन इंडिया की उड़ान अनुभव कर रहे हैं. यही तो भारत शक्ति है. पीएम मोदी ने कहा, आज हमने यहां अपनी तीनों सेनाओं के जो पराक्रम देखे, वह अद्भूत है. आसमान में ये गरजना, जमीन पर ये जाबाजी, चारों दिशाओं में गूंजता ये विजय घोष, ये नए भारत का आह्वान है.
#WATCH | Rajasthan: Prime Minister Narendra Modi witnesses exercise 'Bharat Shakti' at the Pokhran field firing range in Jaisalmer. pic.twitter.com/jRActikcTu
अग्नि-5 मिसाइल का सफल उड़ान परीक्षण आत्मनिर्भर भारत की दिशा में बड़ा कदम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, सोमवार को भारत ने एमआईआरवी तकनीक के साथ स्वदेशी रूप से विकसित अग्नि-5 मिसाइल का पहला सफल उड़ान परीक्षण किया. दुनिया में बहुत कम देशों के पास यह उन्नत तकनीक है. यह रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक बड़ा कदम है. उन्होंने कहा, विकसित भारत की कल्पना, आत्मनिर्भर भारत के बिना संभव नहीं है. भारत को विकसित होना है, तो हमें दूसरों पर अपनी निर्भरता को कम करना ही होगा. इसलिए आज भारत, खाने के तेल से लेकर आधुनिक विमान तक, हर क्षेत्र में आत्मनिर्भरता पर बल दे रहा है.
#WATCH | At the Exercise Bharat Shakti in Pokhran, Rajasthan, PM Narendra Modi says "…India becoming self-reliant in defence needs is also a guarantee of confidence in the armies. At the time of war, when the armies know that the weapons they are using are their own and will… pic.twitter.com/jwP4cCKFG6
पीएम मोदी बोले- दुनिया की तीसरी बड़ी आर्थिक ताकत बनेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, आज देश में उत्तर प्रदेश और तमिलनाडु में डिफेंस कॉरीडोर बन रहे हैं. इनमें अब तक 7 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश हुआ है. आज हेलीकॉप्टर बनाने वाली एशिया की सबसे बड़ी फैक्टरी भारत में काम करना शुरू कर चुकी है. आने वाले वर्षों में जब हम दुनिया की तीसरी बड़ी आर्थिक ताकत बनेंगे, तो भारत का सैन्य सामर्थ्य भी नई बुलंदी पर होगा और भारत को तीसरी बड़ी आर्थिक ताकत बनाने में राजस्थान की बहुत बड़ी भूमिका होने वाली है.