Big Accident Gujarat: डंपर और मिनी ट्रैवलर की जोरदार टक्कर, भीषण हादसे में 5 की मौत

Big Accident Gujarat: गुजरात के सुरेंद्रनगर में भीषण सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है. डंपर और मिनी ट्रैवलर की टक्कर के बाद नेशनल हाईवे में जाम लग गया. बताया जा रहा है कि मरने वाले सभी लोग पश्चिम बंगाल के रहने वाले थे.

By Pritish Sahay | February 23, 2025 9:59 PM
an image

Big Accident: गुजरात के सुरेंद्रनगर जिले में रविवार को भीषण हादसा हुआ है. सड़क दुर्घटना में पश्चिम बंगाल के पांच पर्यटकों की मौत हो गई है, जबकि पांच अन्य घायल हो गए है. घटना की जानकारी देते हुए पुलिस ने कहा कि लिंबडी-राजकोट हाईवे पर डंपर और मिनी ट्रैवलर की भीषण टक्कर में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

डंपर ने मारी टक्कर

यह हादसा रविवार शाम को लिंबडी तालुका के नवी मोरवाड़ गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ. जहां एक तेज रफ्तार डंपर ने सामने से आ रही मिनी ट्रैवल्स को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया. पुलिस ने बताया कि बंगाल के पर्यटकों का एक समूह एक टेंपो ट्रैवलर में यात्रा कर रहा था, इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे डंपर ने टक्कर मार दी.

बंगाल से आये थे सभी लोग

पुलिस ने बताया कि मृतकों में दो महिला और तीन पुरुष हैं. पुलिस अधिकारी ने कहा कि वे वे दीव और गिर जैसी जगहों से यात्रा करके लौट रहे थे. दो दिन बाद अहमदाबाद से उनकी उड़ान थी. वहीं, अन्य पांच लोग जो घायल हुए हैं उन्हें बेहतर उपचार के लिए जिले के सायला स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पुलिस कर रही है घटना की जांच

पुलिस अधिकारियों ने कहा कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस का एक दल घटनास्थल के लिए रवाना हो गया. तत्काल प्रभाव में घायलों को अस्पताल भिजवाया गया. पुलिस ने प्राथमिक जांच शुरू कर दी है और हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है. वहीं शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version