जम्मू-कश्मीरः टिकरी के पास दर्दनाक हादसा, एक ही परिवार के चार लोगों की मौत, केन्द्रीय मंत्री ने जताई संवेदना

जम्मू कश्मीर में भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई है. पूरा परिवार श्रीनगर से कश्मीर जा रहा था इसी दौरान कार की ट्रक से टक्कर हो गई. घटना को लेकर केंद्रीय मंत्री ने गहरी संवेदना जताई है.

By Pritish Sahay | February 4, 2024 7:20 PM
an image

Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में आज यानी रविवार को बेहद दर्दनाक हादसा हो गया है. एक ट्रक ने कार को टक्कर मार दी. दाहसा जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर टिकरी के पास सालोर में हुई. घटना में एक दंपति और उनकी दो बेटियों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य के घायल होने की खबर है. बता दें, यह परिवार जम्मू से कश्मीर जा रहा था. वहीं केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने घटना पर गहरी संवेदना जताई है.

केंद्रीय मंत्री ने जताई गहरी संवेदना
केन्द्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि यह जानकर स्तब्ध हूं कि राजमार्ग पर एक निजी कार दुर्घटना में परिवार के 4 सदस्यों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक बच्चा घायल हो गया. घायल बच्चे का फिलहाल अस्पताल में इलाज चल रहा है. उन्होंने कहा कि यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना सामने आयी है. मेरी मृतकों के प्रति अपनी संवेदना जताई है. साथ ही कहा है कि हादसे में बच्चे की जान बच गई है जिसे हर संभव चिकित्सा सहायता प्रदान की जा रही है. उन्होंने बच्चे की जल्द स्वास्थ होने के लिए प्रार्थना करने की अपील की है.

कैसे हुआ हादसा
घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कहा कि लापरवाही से चलाए जा रहे एक ट्रक ने एक कार को टक्कर मार दी. इसके बाद कार एक दूसरे ट्रक से टकरा गई. हादसे में मौके पर ही एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई. मृतकों में नितिन डोगरा, उनकी पत्नी रितू और दो बेटियां खुशी और वाणी शामिल हैं. हालांकि में उनकी एक बेटी बृंदा बच गई है. हालांकि उसे भी गंभीर चोटें आई हैं.

आरोपी ट्रक ड्राइवर की तलाश में पुलिस
पुलिस ने बताया कि घटना के बाद आरोपी ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी ट्रक ड्राइवर की तलाश में जुटी है. (भाषा इनपुट के साथ)

Also Read: गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के 3 गुर्गे को पंजाब पुलिस ने किया गिरफ्तार, सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड से भी है कनेक्शन

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version